IPL 2023: भारत के युवा बल्लेबाजों ने उड़या गर्दा, गगनचुंबी चौके-छक्के ठोक बने महारथी

 
IPL 2023: भारत के युवा बल्लेबाजों ने उड़या गर्दा, गगनचुंबी चौके-छक्के ठोक बने महारथी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भारत के साथ-साथ विदेश के भी कई बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल का आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो चुका है और लगभग 42 मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में जहां आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विदेशी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने बनाए हैं. तो वहीं कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने भी सीजन 16 में धमाल मचा दिया है. उन्होंने इस सीजन बल्ले से चौके-छक्कों की मैदान पर बरसात कर दी है. इस दौरान आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हो गए हैं. जिन पर यकीन कर पाना फैंस के लिए भी एक दम नया है. किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि ये खिलाड़ी ऐसा करतब भी करके दिखा सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाल मचा दिया है. वो इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 46 चौके दर्ज हैं. जायसवाल के अलावा इस लिस्ट में भारत और गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाजी शुबमन गिल भी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1652754874965311488?s=20

IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

1 यशस्वी जायसवाल : मैच – 9, चौके – 56
2 डेवॉन कॉन्वे : मैच – 8, चौके – 50
3 डेविड वॉर्नर: मैच – 8, चौके – 44
4 शुबमन गिल : मैच – 8, चौके – 40
5 फाफ डू प्लेसी : मैच – 8, चौके – 34

शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे भी आईपीएल सीजन 16 में तहलका मचा दिया है. उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विदेशी बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए टॉप तीन में जगह बना ली है शिवम दूबे के नाम 21 छक्के दर्ज हैं. शिवम के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू सिंह ने भी धमाल मचा दिया है वो भी छक्के मारने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

https://twitter.com/rahulmsd_91/status/1651644074108276737?s=20

IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1 फाफ डू प्लेसी : मैच – 8, छक्के – 27
2 ग्रेल मैक्सवेल : मैच – 8, छक्के – 23
3 शिवम दुबे : मैच – 9, छक्के – 21
6 काइल मेयर्स : मैच – 8, छक्के – 20
5 रिंकू सिंह: मैच – 9, छक्के – 19

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story