Ben Stokes: इंग्लैंड की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर आईपीएल के आगामी सीरीज ने जुड़ी हुई हैं. दरअसल 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाले हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल धमाकेदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. ये खबर सुनते ही चेन्नई के साथ-साथ उनके फैंस के भी बीच खलबली मच गई है. आपको बता दें कि इस सीजन के लिए बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. चेन्नई की टीम ने उन पर जमकर बोली लगाई थी. जिसके बाद टीम ने उन्हें 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया.
ये पहला मौका होगा. जब बेन स्टोक्स सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बेन स्टोक्स ने अपना पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. अब इस खबर ने चेन्नई के सभी फैंस को निराश कर दिया है.
आईपीएल से बाहर होगें स्टोक्स
बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पांच मैचों की एशेज सीरीज की वजह से आईपीएल को जल्द छोड़ देंगे. जिसके तहत वो टीम के लिए कम मैच खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या वह आयरलैंड टेस्ट खेलेंगे. तो उन्होंने कहा, हां, मैं खेलूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं खुद को वापस आने और इस गेम को खेलने के लिए पर्याप्त समय दूं. स्टोक्स के इस बयान के बाद कयाश लगाए जा रही हैं कि वो चेन्नई के लिए अंतिम मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे.
आपको बता दें कि टी20 वर्लड कप 2022 में बेन स्टोक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद नीलामी में वो हर टीम की पहली पसंद बन गए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2021 में स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स ने 43 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 920 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से 28 विकेट अपने नाम किए हैं.
Ben Stokes
चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन किए गए सीएसके के खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा.
खरीदे खिलाड़ी – अजिंक्य रहाणे (50 लाख), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), शेख रशीद (20 लाख), निशांत सिंधु (60 लाख), काइल जैमीसन (1 करोड़), अजय मंडल (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख).
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो