IPL 2023 Best Catch: विराट कोहली ने जमकर की राशिद खान की तारीफ, बता दिया अब तक का बेस्ट कैच

  
IPL 2023 Best Catch: विराट कोहली ने जमकर की राशिद खान की तारीफ, बता दिया अब तक का बेस्ट कैच

IPL 2023 Best Catch: गुजरात टाइंटस के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने बीते रविवार को एक हैरतअंगेज करतब कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके साथ ही राशिद ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके लिए शायद वो आईपीएल 2023 में इतिहास बना सकते हैं. उनका नाम सुनेहरे अक्षरों में लिखा जा सकता है. दरअसल रविवार को आईपीएल का 52वां मैच गुजरात टाइंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच खेला गया था. जहां राशिद खान ने एक कैच पकड़ा. राशिद का ये कैच इस सीजन का तो सबसे बेहतरीन कैच हो सकता है.

कोहली ने की कैच की तारीफ

इस कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शानदार कमेंट किया है. कोहली ने लिखा “जो अपने करियर में मैंने बेस्ट कैच देखे हैं, उनमे से से ये एक है”.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1655438685997858817?s=20

इस मैच में गुजरात ने पहले खलते हुए शुबमन गिल के 94 रनों की बदौल 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कायल मेयर्स (48) और क्विटंन डीकॉक (70) ने अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई. तब राशिद खान ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर मैदान पर तहलका मचा दिया.

राशिद ने पकड़ा हैतरअंगेज कैच

आपको बता दें कि मोहित शर्मा गुजरात की ओर से लखनऊ की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए. उस वक्त काइल मायर्स 48 रन बनाकर खेल रहे थे वो अर्धशतक से 2 रन दूर थे. मोहित की पहली गेंद पर मेयर्स ने लेग साइड में हवाई शॉट खेला और गेंद राशिद खान और गई. इस दौरान राशिद ने तेज दौड़ लगाकर गेंद को डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा लिया. अब ये वीडियो तहलका मचा रहा है और ये आईपीएल सीजन 2023 का बेस्ट कैच भी बन सकता है.

https://twitter.com/IPL/status/1655194049991811072?s=20

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी