क्या ये बनेगा IPL 2023 का बेस्ट कैच, ये हैतरअंगेज वीडियो देख खुद लें फैंसला

 
क्या ये बनेगा IPL 2023 का बेस्ट कैच, ये हैतरअंगेज वीडियो देख खुद लें फैंसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का समापन 28 मई यानी रविवार को हो जाएगा. इस दिन आईपीएल 2023 की विजेता टीम मिल जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 31 मार्च को गुजरात टाइंटसं और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच से हुई थी. अब इस सीजन का अंत एक बार फिर 4 बार की विनिंग टीम सीएसके और 1 बार की विजेता टीम के साथ होगा. इन दोनं टीमों में से कोई एक टीम विजेता बनेगी तो दूसरी टीम उपविजेता बनकर रह जाएगी. लेकिन आज हम आपको उससे पहले एक ऐसे कैच के बारे में बताने वाले हैं जो शायद इस सीजन का बेस्ट कैच हो सकता है. आईपीएल में हर साल टूर्नामेंट के सभी बेस्ट कैचों में से एक को आईपीएल का सबसे बेहतरीन कैच चुना जाता है. इस साल भी कई ऐसे कैच थे जिन्हें इस सीनज का बेस्ट कैच माना जा सकता है उसी में से एक के बारे में हम आपको बताने वाली हैं.

आईपीएल 2023) के 23वें मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की टीमें एक दूसरे से भिड़ीं थी. इस मैच में एक अद्भुत नजारा देखने के लिए मिला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 कैच और 4 खिलाड़ी में घमासान

गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 4 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शॉट मारा जो उनको महंगा पड़ा. इस ओवर की तीसरी गेंद स्विंग होकर अंदर आई जिस पर साहा ने लेग साइट की ओर शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद हवा में खड़ी हो गए. इसके बाद गेंद आसमान की उंचाईंयों की सैर करने लगी. इस कैच को पकड़ने के लिए राजस्थान की ओर से तीन खिलाड़ी इंटरेस्टेड नजर आए. टीम के कप्तान संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हैटमायर तीनों इस कैच को पकड़ने के लिए आए और आपस में टकरा गए. तभी सूंज के दस्तानों से गेंद लगकर हवा में छीटक गई और बोल्ट ने तुरंत कैच को पकड़ लिया. ये कैच अपने आप में ही एक अद्भुत कैच है.

https://twitter.com/IPL/status/1647603474744606721?s=20

ये कैच काफी ज्यादा अलग और अनोखा है. ऐसे में फैंस इस कैच को इस सीजन का बेस्ट कैम मान सकते हैं. क्योंकि ऐसे कैच अक्सर गिर जाते हैं. खिलाड़ियों की गलतफेमी के चलते ऐसे कैच कम ही पकड़े जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story