IPL 2023: एक मैच में तीन गेंदबाजों ने किया कमाल, धमाल मचाते हुए चटका डाले ताबड़तोड़ 14 विकेट, देखें वीडियो

  
IPL 2023: एक मैच में तीन गेंदबाजों ने किया कमाल, धमाल मचाते हुए चटका डाले ताबड़तोड़ 14 विकेट, देखें वीडियो

IPL 2023:

आईपीएल (IPL 2023) के 62वें मैच तेज गेंदबाजों का तूफानी रूप देखने के लिए मिला. इस मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन गेंदबाजों ने धमाल मचाया. इन तीनों गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए उन्हें दिन में तारे दिखा दिए. ये तीन गेंदबाज कोई और नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा शामिल हैं. इनकी शानदार गेंदबाजी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

1 - भुवी ने 5 विकेट लेकर किया कमाल

इस मैच में सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्नर कुमार कमाल दिखाया. उन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर ने पहले साहा को 0 पर आउट किया. फिर इसके बाद हार्दिक पांड्या को 5, राशिद खान को 0, मोहम्मद शमी को 0 और शुबमन गिल को 1 रन पर आउट किया. इसके साथ ही भुवी ने अपनी सीजन का पहला फाइव विकेट हॉल भी प्राप्त किया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1658115876745297920?s=20
https://twitter.com/JioCinema/status/1658142977540378625?s=20

2 - शमी के आगे 4 बल्लेबाजी हुए ढेर

गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने धमाल मचा दिया. उन्होंने शुरूआत से लेकर अंत तक विकेट चटकाए. शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह को 5 रन के स्कोर पर कैच आउट करा दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी को 1 रन के निजी स्कोर पर स्पिल में कैच आउट करा दिया. शमी ने तीसरा विकेट हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम का लिया. मार्करम 10 रन के स्कार पर कैच आउट हो गए. शमी ने अपना चौथा शिकार हैदराबाद के लिए 64 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को बनाया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1658163160854179840?s=20

3 - मोहित ने भी किए 4 शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद के 4 बल्लेबाज को मोहित ने धूल चटाई. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल कर लिए. मोहित ने पहले सनवीर सिंह को 7 रन पर आउट किया. इसके बाद अब्दुल समद को 4, मार्को जानसेन को 3 और फिर भुवनेश्वर कुमार को 27 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी.

यहां देखें मोहित के विकेट

इस मैच में गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं. हैदराबाद की टीम गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी