IPL 2023: एक दिन में 3 बार हुआ धमाल, मुंबई, बैंगलोर और गुजरात के इन बल्लेबाज ने इतिहास रच कर दिया कमाल

 
IPL 2023: एक दिन में 3 बार हुआ धमाल, मुंबई, बैंगलोर और गुजरात के इन बल्लेबाज ने इतिहास रच कर दिया कमाल

आईपीएल (IPL 2023) में रविवार, 21 मई को एक अद्भुत नजारा देखने के लिए मिला. इस दिन आईपीएल के अंतिम 2 लीग स्टेज के मैच खेले गए. जहां मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हुई तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से देखने के लिए मिली. इन दो मैचों में ऐसा पहली बार हुआ कि एक ही दिन में 3-3 शतक लगाए गए हों जिसमें से 2 शतक को एक ही मैच में आए. रविवार को मुंबई इंडियंस की ओर कैमरून ग्रीन ने तो बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने और गुजरात टाइंटस की तरफ से शुबमन गिल ने शतक बनाया. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 3 शतक बने हों.

1 - कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

कैमरून ग्रीन ने पहले रोहित शर्मा के साथ और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में कैमरून ग्रीन ने 215 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया और टीम के लिए विनिंग रन भी बनाया. ग्रीन के इस शतक के चलते मुंबई ने 8 विकेट से 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1660281986454528001?s=20

2 - विराट कोहली (Virat Kohli)

आरसीबी के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 165.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के साथ 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस मैच में कोहली के दम पर बैंगलोर ने 197 रन का स्कोर खड़ा किया है. कोहली की पारी के चलते बैंगलोर ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया.

https://twitter.com/IPL/status/1660323210712465408?s=20

3 - शुबमन गिल (Shubman Gill)

गुजरात के लिए शुबमन गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. गिल ने इस मैच में 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 104 रन की पारी खेली. गिल ने अपने बल्ले से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया साथ ही टीम को जीत दिलाते हुए विनिंग शॉट लगाते हुए बैंगलोर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ये गिल का इस सीजन का दूसरा शतक है. गिल ने 14 मैचों में 5 अर्धशतक और 2 अर्धशतकों के साथ 648 रन बना लिए हैं. अब उनके पास ऑरेंज कैप अपने नाम करने का भी मौका होगा.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1660354703811571713?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story