IPL 2023: WTC Final पर कोच राहुल द्रविड़ का बयान, कह डाली ये अहम बात

 
IPL 2023: WTC Final पर कोच राहुल द्रविड़ का बयान, कह डाली ये अहम बात

WTC Final 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है की WTC Final और आईपीएल में कम समय मिलेगा जो की टीम के लिए मुश्किले खड़ी कर सकता है. हाल ही मे खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से अपने नाम किआ। जिसके चलते भारतीय टीम ने जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर दिया है जो की 9 जून 2023 को ओवल में आयोजित किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मुकाबले की तैयारी मे ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम पहले से ही तैयारी में लग जाएगी जो की भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है। आईपीएल के चलते सभी खिलाडी वयस्त होंगे। क्यूंकि आईपीएल कथम होने के बस 9 दिन बाद ही WTC Final 2023 खेला जायेगा जो की टीम पर भारी पड़ सकता है। इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

WhatsApp Group Join Now

IPL and WTC 2023 को लेकर द्रविड़ का बयान

अहमदाबाद टेस्ट के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस हुआ जिसमे राहुल द्रविड़ ने भी भाग लिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के बीच कम गैप को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने जवाब दिया।

द्रविड़ ने कहा है कि ‘हमने लंच के समय डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मैं चीजें स्पष्ट होने से पहले कुछ कहने से बचता हूं। हम इसका जश्न मनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले आईपीएल का फाइनल है। हम इसके बारे में सोचेंगे।’

भारतीय टीम की तारीफ

सवाल जवाब के चलते राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की और कहा कि- ‘जब भी हम पर दबाव हावी हुआ हमने सटीक तरीके से जवाब दिया। इस टीम को कोचिंग देने के संबंध में यह एक खुशी की बात है।’ हालांकि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story