CSK vs MI Match Prediction: मुंबई और चेन्नई की कांटे की टक्कर में कौन जीतेगा मैच, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

 
CSK vs MI Match Prediction: मुंबई और चेन्नई की कांटे की टक्कर में कौन जीतेगा मैच, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

CSK vs MI Match Prediction: आईपीएल (IPL 2023) के 49वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच आज यानी 6 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के दौरान मुंबई के कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेन्नई के कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) करते हुए नजर आएंगे. इस समय चेन्नई की टीम 10 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 11 प्वाइंट्स लेकर नंबर 3 पर बनी हुई है तो वही 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर नंबर 6 पर बनी हुई है. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनिंग में चेन्नई मुंबई पर भारी

मुंबई के लिए ईशान किशन बतौर ओपनर 9 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 286 और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 184 रन बना चुके हैं. चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ धमाल मचा रहे हैं. कॉन्वे ने 10 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 414 और गायकवाड़ ने 10 मैचों में 2 अर्धशकतों की मदद से 354 रन बनाए है. इन आंकड़ों को देखें तो मुंबई पर चेन्नई भारी है

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में मुंबई मारेगी बाजी

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मुंबई की पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 9 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 267, कैमरून ग्रीन 2 अर्धशतकों के साथ 266 और तिलक वर्मा 9 मैचों में 274 रन बना चुके हैं. वहीं चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे धमाल मचा रहे हैं. शिवम 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 264 और अजिंक्य 8 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 224 रन बना चुके हैं. यहां चेन्नई थोड़ी सी पिछड़ती हुई नजर आती है.

गेंदबाजी में चेन्नई मारेगी मौका

मुंबई की गेंदबाजी में पीयूष चावला ने जान दे रखी है. उन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट अपने नाम की है. उनके अलावा और कोई बड़ा गेंदबाज नजर नहीं आता जबिक चेन्नई के तुषार देशपांड़े आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा चेन्नई के लिए रविंद्र जेडजा 10 में 14 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में चेन्नई के पास एडवांटेज है.

https://twitter.com/mipaltan/status/1654512309807591426?s=20

पहली टक्कर में हावी चेन्नई

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की पहली टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 12वें मैच में हुई थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते 157 रन बना लिए हैं. चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत हासिल लिया और 11 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों में सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी.

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 53% चेन्नई सुपर किंग्स और 47% मुंबई इंडियंस के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story