DC vs PBKS IPL 2023: प्रभसिमरन का शतक पड़ा दिल्ली पर भारी, पंजाब को मिली 31 रनों से जीता, हरप्रीत ने लिए 4 विकेट

 
DC vs PBKS IPL 2023: प्रभसिमरन का शतक पड़ा दिल्ली पर भारी, पंजाब को मिली 31 रनों से जीता, हरप्रीत ने लिए 4 विकेट

DC vs PBKS IPL 2023: दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 59वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की टीम को दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए और 31 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें पूरी तरह टूट गईं हैं तो वहीं पंजाब ने आरसीबी और केकेआर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 6 पर अंक तालिका में जगह बना ली है.

DC की पारी - 136/8

दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने मिलकर 6.2 ओवर में 69 रन की साझेदारी की. टीम को पहला झटका फिलिप साल्ट के रूप में लगा और वो 21 रन बनाकर आउट हो गए. साल्ट के अलावा मिशेल मार्श 3, रिले रोसौव 5, अक्षर पटेल 1, इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे 0, अमन हकीम खान 16, प्रवीण दुबे 16, मुकेश कुमार 6 और कुलदीप यादव 10 रन बना पाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1657432040814563328?s=20

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए. उन्होंने पंजाब के खिलाफ इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. वॉर्नर ने 27 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 54 रन की पारी खेली. वॉर्नर के अलावा कोई और बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेला पाया और दिल्ली को हार नसीब हुई. पंजाब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरप्रीत बराड़ ने 4 और नथिन एलिस और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1657429770777534464?s=20

PBKS की पारी - 167/7

पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरूआत करने के लिए आए. टीम की शुरूआत खराब रही और शिखर धवन 7 रन बनाकर चलते बने. शिखर के बाद लियाम लिविंगस्टोन 4, सैम कुर्रन 20, जितेश शर्मा 5, हरप्रीत बराड़ 2, शाहरूक खान 2 और सिकंदर रजा ने 11 रन बनाए. पंजाब के लिए इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने शतकीय पारी खेली.

इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने शुरूआत से ही आतिशी रूप दिखाया. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए चौके छक्कों की बरसात कर दी. प्रभसिमरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों के साथ 103 रन की पारी खेली. प्रभसिमरन की पारी का अंत दिल्ली के तेज गेंदबाजी मुकेश शर्मा ने उनको बोल्ड कर किया. दिल्ली की ओर से इस मैच में इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए.

https://twitter.com/IPL/status/1657407052027953152?s=20

इस मैच में पंजाब की ओर से शिखर धवन और दिल्ली को ओर से डेविड वॉर्नर मैदान पर टॉस के लिए आए. इस दौरान दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी के साथ ही पंजाब की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1657409394248941568?s=20
https://twitter.com/IPL/status/1657378728534749186?s=20

DC vs PBKS की प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वार्नर (c)
फिलिप साल्ट (w)
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
प्रवीण दुबे
कुलदीप यादव
ईशांत शर्मा
खलील अहमद
मुकेश कुमार

पंजाब

प्रभसिमरन सिंह
शिखर धवन (c)
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (w)
सैम कुरेन
सिकंदर रजा
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

https://twitter.com/IPL/status/1657362376713437185?s=20

पिच रिपोर्ट

ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा. जो बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के चलते खूब रन बनाते है. इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी की एवरेज स्कोर 133 रन है जबकि उच्चतम स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 121 रन है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

दिल्ली के धमाकेदार प्लेयर्स

डेविड वॉर्नर – मैच 165, रन 6039
अक्षर पटेल – मैच 125, विकेट 1189
एनरिक नॉर्किया – मैच 32, विकेट 45
खलील अहमद – मैच 37 , विकेट 51

पंजाब के धमाकेदार खिलाड़ी

शिखर धवन – मैच 206, रन 6243
लियाम लिविंगस्टोन – मैच 23, रन 549
सैम कुर्रन – मैच 32, विकेट 32
अर्शदीप सिंह – मैच 37, विकेट 40

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story