GT vs SRH IPL 2023: गुजरात ने हैदराबाद को हराकर बनाई प्लेऑफ में जगह, शमी और मोहित ने उड़ाया गर्दा

 
GT vs SRH IPL 2023: गुजरात ने हैदराबाद को हराकर बनाई प्लेऑफ में जगह, शमी और मोहित ने उड़ाया गर्दा

GT vs SRH IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुबमन गिल की तूफानी शतकीय पारी के चलते शानदार स्कोर खड़ा किया है. गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए जहां गिल ने शतक ठोका तो वहीं हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. हैदराबाद की टीम गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई. हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस समय टीम के 13 मैच में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं.

SRH की पारी - 154/9

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह पारी की शुरूआत करने के लिए आए. हैदराबाद की शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह रही और अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह दोनों ही 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी 1, एडम मार्करम 10, सनवीर सिंह 7, अब्दुल समद 4 और मार्को जानसेन 3 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद ने 59 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1658166012423061504?s=20

हैदराबाद की लाज हेनरिक क्लासेन ने बचाई. उन्होंने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. क्लासेन ने 44 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 27 और मयंक मारखड़े ने 18 रन बनाए. इस मैच में गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

GT की पारी - 188/8

शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरूआत की. हैदराबाद के तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात की शुरूआत को बुरे सपने में बदल दिया और मैच की तीसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा को 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद गिल और साईं सुदर्शन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदीर की. गुजरात को दूसरा झटका सुर्दशन के रूप में लगा. साईं सुदर्शन 36 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/IPL/status/1658125716477681664?s=20

इसके बाद गुजरात की टीम ने लगातार तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. हैदराबाद ने सबसे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या को 8, डेविड मिलकर को 7 और राहुल तेवतिया को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे श्रीलंका के कप्तान दासून शानका ने 9 रन की पारी खेली.

गिल ने ठोका शतक, भुवी ने लिए 5 विकेट

गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन शुबमन गिल ने बनाए. उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. गिल ने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 101 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा विकेट 5 विकेट भुवनेश्नर कुमार ने चटकाए.

https://twitter.com/IPL/status/1658135979973279744?s=20

इस मैच से पहले टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम मैदान पर आए. जहां हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में गुजरात की टीम ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. हार्दिक ने टीम में दासुन शानका को डेब्यू करने का मौका दिया है. इसके अलावा टीम में साई सुदर्शन और यश दयाल की वापसी हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम में 1 बदलाव किया गया है. उन्होंने मार्को जानसेन की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में शामिल किया है.

https://twitter.com/IPL/status/1658105105843986437?s=20

GT vs SRH की प्लेइंग इलेवन

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
दासुन शनाका
राहुल तेवतिया
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
नूर अहमद

हैदराबाद

अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
अब्दुल समद
सनवीर सिंह
मयंक मारकंडे
मार्को जानसन
भुवनेश्वर कुमार
फजलहक फारूकी
टी नटराजन

https://twitter.com/IPL/status/1658088102467108864?s=20

जीटी के ताबड़तोड़ खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या – मैच 109 , रन 1581
शुभमन गिल – मैच 77 , रन 2016
डेविड मिलर – मैच 107 , रन 2488
मोहम्मद शमी – मैच 96, विकेट 105
राशिद खान – मैच 95, विकेट 120

एसआरएच के शानदार प्लेयर

राहुल त्रिपाठी – मैच 84, रन 1968
मयंक अग्रवाल – मैच 121, रन 2496
मार्कण्डेय – मैच 26, विकेट 27
भुवनेश्वर कुमार – मैच 154, विकेट 161

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story