IPL 2023 में विलियमस को लगी चोट बनी न्यूजीलैंड के लिए खतरा, वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही कमजोर हुई टीम

 
IPL 2023 में विलियमस को लगी चोट बनी न्यूजीलैंड के लिए खतरा, वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही कमजोर हुई टीम

आईपीएल (IPL 2023) ने शुरूआत में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट को एक बड़ा घाव दे दिया है जिससे उभरने में पता नहीं उसे कितना समय लगेगा. दरअसल हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इस सीजन खेल रहे थे. उन्होंने गुजरात के लिए 31 मार्च को पहला मैच खेला था जिसमें वो चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब न्यूजीलैंड के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. जिससे न्यूजीलैंड की टीम की चिंताएं भी बढ़ गईं हैं.

आपको बता दें कि केन विलियमसन के घुटने में गंभीर चोट आई है. इसके चलते अब उनकी 2 से तीन महीने के अंदर घुटने की सर्जरी होगी. इस सर्जरी के बाद उनको रिकवरी में कितना टाइम लगेगा इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में विलियमसन भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP 2023) से बाहर हो गए हैं. अब वो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1643743330835247104?s=20

विलियमसन के बाहर होने से लगा न्यूजीलैंड को झटका

विलियमसन का न्यूजीलैंड के लिए ना खेल पाना बहुत ही घाटे का सौदा है. विलियमसन तीन नंबर पर आकर टीम को मजबूत प्रदान करते हैं. वो वनडे गेम को आसानी से चलते हैं और बड़ी-बड़ी पारियां न्यूजीलैंड की टीम के लिए अक्सर खेलते हुए नजर आते हैं. विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे मैचों में 6554 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए हैं. विलियमसन का वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड की टीम की रीढ़ की हड्डी टूटने जैसा है.

इस सब के बाद केन विलियमसन ने कहा, “मैं गुजरात टाइटन्स और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं. चोट लगना निराशाजनक है, पर मेरा फोकस सिर्फ सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है. मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए सब कुछ करूँगा.”

कैसे लगी थी विलियमसन को चोट

केन विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को पहले मैच में खेले थे. जहां वो फील्डिंग करते वक्त बाउंड्री पर चोटिल हो गए थे. उन्होंने छक्के के लिए जाती गेंद को तो रोक लिया था. लेकिन अपने आप को चोटिल करवा बैठे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story