IPL 2023: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने चेन्नई पर लगाया दांव, जानें किस खिलाड़ी को बताय X फेक्टर
IPL 2023: इंडियन टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लेकर एक चौंका देने वाला बयान दिया है. दरअसल हरभनज सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. ऐसे में सीएसके के इस पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा को लेकर एक अहम बात कह दी है. हरभजन ने जडेजा को टीम का एक्स फेक्टर बताया है.
आपको बता दें कि चेन्नई की टीम ने पिछले साल रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम एक मैच जीतने के लिए तरस गई थी और लगातार एक के बाद एक हार झेलती रही थी. जिसके बाद जेडजा से कप्तानी छीन ली गई थी. उसके बाद जडेजा टीम से बाहर चले गए. टीम की तरफ से उसकी वजह चोट बताई गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में चेन्नई के मालिक और जडेजा के बीच विवाद को उनके सीएसके से बाहर होने की वजह बताया गया था.
मेरे एक्स फैक्टर हैं जडेजा - हरभजन
ऐसे में हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि, एक व्यक्ति जिस पर सभी को नजर रखनी चाहिए वह रविंद्र जडेजा हैं. खासकर वह सीएसके के लिए कैसे बल्लेबाजी करते हैं. उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है और वह चार ओवर भी फेंकेगा. अगर आप इसे विश्व क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई ऑलराउंडर है.
हरभझ ने आगे कहा कि, मैं आईपीएल में जडेजा को देखने का इंतजार कर रहा हूं. मेरे लिए एक्स फेक्टर रविंद्र जडेजा होंगे क्योंकि वह एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज के रूप में इन परिस्थितियों में काफी सफल रहे हैं. मेरे लिए वह निश्चित रूप से टीम के लिए एक्स फेक्टर बनने जा रहे हैं.
जडेजा ने की धमाकेदार वापसी
आपको बता दें कि जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर थे. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुथी. ऐसे में जडेजा ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंडिया के लिए वापसी की है. जहां उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 टेस्ट मैचों में 22 विकेट हासिल किए. वहीं बल्ले से कमाल का खेल दिखाते हुए 4 पारियों में 107 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े