WPL 2023 की नई सनसनी बनीं Hayley Matthew, गेंद और बल्ले से ऐसे मचाया धमाल, देखें वीडियो

 
WPL 2023 की नई सनसनी बनीं Hayley Matthew, गेंद और बल्ले से ऐसे मचाया धमाल, देखें वीडियो

वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) पहले गेंद और फिर बल्ले से धमाका मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. हेली के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते मुंबई की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में हेली के प्रदर्शन को देख उनकी तारीफ चारों ओर हो रही हैं. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा रन भी बनाए. तो आइए एक नजर उनके इस दमदार प्रदर्शन पर डालते हैं.

हेली ने बल्ले से किया धमाल

इस मैच में बल्लेबाजी करने आईं. हेली मैथ्यूज ने खातक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंनें चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रीत बोस को थर्ड मैन और मिडविकेट की ओर एक तूफानी छक्का लगया. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हेली फिर तूफानी चौका जड़ दिया. हेली यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/wplt20/status/1632781060676386818?s=20

इस मैच में सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 77 रन की विस्फोटक पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.63 का रहा. इसके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/wplt20/status/1632793624063647745?s=20

हेली मैथ्यूज ने झटके तीन विकेट

इस मैच में हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 7.00 का रहा. उन्होंने पहले स्मृति मंधाना को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हेली ने इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट को शून्य के स्कोर पर आउट किया. उन्होंने अपना तीसरा शिकार ऋचा घोष को 28 रनों के स्कोर पर बनाया.

https://twitter.com/mipaltan/status/1632756884636590083?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी की टीम ने मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं. मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने 2 मैच जीत लिए हैं. जबकि बैंगलोर की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन उसे अभी तक कोई भी जीत नसीब नहीं हुई हैं. 

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story