IPL 2023: आईपीएल इतिहास की कौनसी टीम बन चुकी है सबसे ज्यादा बार रनरअप, जानें

 
IPL 2023: आईपीएल इतिहास की कौनसी टीम बन चुकी है सबसे ज्यादा बार रनरअप, जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. इस सीजन का ओपनिंग मैच 31 मार्च को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. तो इससे पहले हम आपको आज आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रनरअप रहने वाली टीम के बारे में बताने वाले हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रनरअप रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. सीएसके 5 बार आईपीएल की उपविजेता टीम रह चुकी है. सीएसके की टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 की उपविजेता रह चुकी है.

1 – 2008

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने आईपीएल के पहले सीज़न में फाइनल में जगह बनाई थी. टीम को फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया था. आईपीएल सीजन 1 के फाइनल मैच में राजस्थान ने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की थी.

WhatsApp Group Join Now

2 – 2012

IPL 2012 में चेन्नई की टीम ने फिर से फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच में चेन्नई की टीम को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया. KKR ने इस मैच में चेन्नई को पांच विकेट से मात दी थी.

3 – 2013

IPL के अगले सीजन में एक बार फिर चेन्नई की टीम उपविजेता बनी. 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. जिसमें मुंबई ने उसे 23 रनों से हरा दिया.

4 – 2015

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2015 में चौथी बार रनअप रही. इस बार सीएसके को फिर से मुंबई इंडियंस के हाथों 41 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस सीजन टीम प्वाइंटस टैबल में टॉप पर रही थी.

5 – 2019

साल 2019 में पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की उपविजेता टीम बनी. इस फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उसे तीसरी बार हार का स्वाद चखाया और खिताब अपने नाम किया.

इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार रनरअप रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल सीजन 15 में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी खराब प्रदर्शन किया था अब उसके पास एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने का मौका है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story