IPL 2023: भारतीय दिग्गज को पंजाब में मिली बड़ी जिम्मेदारी तो वॉन ने उड़या मजाक, जानें पूरा मामला

 
IPL 2023: भारतीय दिग्गज को पंजाब में मिली बड़ी जिम्मेदारी तो वॉन ने उड़या मजाक, जानें पूरा मामला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023  (IPL 2023)  के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन से होने वाला है. उससे पहले ही पंजाब ने एक बड़ा दाव चल दिया है. जिससे पंजाब को एक बड़ा फायदा मिला है. पंजाब किंग्स ने हाल ही में अपनी टीम का कप्तान बदला था. अब उन्होंने अपनी टीम का कोच भी बदल दिया है.

बुधवार को हुआ ऐलान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने बुधवार को वसीम को अपना बल्लेबाजी कोच बनाने का ऐलानकिया था. जिसके तहत पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के साथ वापसी करेंगे. इसी के साथ ट्रेवर बेलिस नए मुख्य कोच और ब्रैड हैडिन सहायक कोच के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1592892845232623617?s=20&t=ug0PW79AlbgG3l1yavOmKA

पहले भी निभा चुके हैं कोच की भूमिका

वसीम जाफर की बात करें तो वो इससे पहले बांग्लादेश U-19 बल्लेबाजी सलाहकार बनने के लिए जुलाई में ओडिशा रणजी टीम की कोचिंग छोड़ दी थी. वो बांग्लादेश अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा पर भी काम कर चुके है.

वसीम पर वॉन का भद्दा मजाक

वसीम जाफर के कोच बनने पर माइकल वॉन ने जाफर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, “किसी को मैंने आउट किया था वो बल्लेबाजी कोच है.

https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1592926359319646209?s=20&t=vqI9MiNtJSsxD1AEZWx43A

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब की टीम का लचर प्रदर्शन जारी है. टीम आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स आठवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. जिसके बाद से अब टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. टीम प्रबंधन ने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को फर्स्ट पार्टनरशिप के तौर पर तैयार किया है. ऐसे में किन खिलाड़ियों पर गाज गिरी है ये भी जानते हैं.

रिटेन खिलाड़ी – शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़.

रिलीज खिलाड़ी – मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story