IPL 2023: कप्तान हो तो ऐसा! चोट लगने के बाद गया मैदान से बाहर, वापस आकर दिलाई टीम को जबरदस्त जीत, देखें वीडियो

 
IPL 2023: कप्तान हो तो ऐसा! चोट लगने के बाद गया मैदान से बाहर, वापस आकर दिलाई टीम को जबरदस्त जीत, देखें वीडियो

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के नए कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का मंगलवार की रात जज्बा देखते ही बन रहा था. इस मैच में कप्तान ने अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को जिंदा रखा है. दरअसल इस मैच में कप्तान क्रुणाल चोटिल हो गए और वो मैदान से दर्द में रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर चले गए. इसके चोट के बाद भी इस करो या मरो वाले मैच में उन्होंने मैदान पर वापसी की और अपने गेंदबाजों और फील्डर्स से मैदान पर चींखते हुए जोश में आवाज लगाते हुए शानदार प्रदर्शन करवाया. इसी अप्रोच की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) को आईपीएल (IPL 2023) के 63वें मैच में धूल चटा दी.

इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जहां क्रुणाल ने पहले 3 विकेट 35 रन पर गिरने के बाद क्रीज पर आकर शानदार प्रदर्श किया. उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सधी हुई पारी खेली. क्रुणाल 42 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वो जब एक रन से अपने अर्धशतक से दूर थे तभी अचानक उन्हें चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद क्रुणाल मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर उतरे और उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 27 रन दिए. इसके अलावा कप्तान ने टीम को हर पल मोटिवेट किया और मैच के नाजूक पलों में खूद को और टीम को संभाले रखा जिसके चलते मुंबई को आखिरी ओवर नें 11 रनों का पीछा करते हुए 5 रनों से हार मिली. इस दौरान लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कीं.

https://twitter.com/IPL/status/1658581663943884800?s=20

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली पारी के 16 ओवर में मुंबई की ओर से कैमरून ग्रीन नजर आ रहे थे. इस दौरान क्रुणाल ओवर की आखिरी गेंद पर रन चुराना चाहते थे और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से थ्रू फेंका, जो कप्तान क्रुणाल पांड्या के लग गया. जिससे उन्हें चोट लगी और चलने में परेशान होने और काफी दर्द महसूस होने पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

https://twitter.com/Crictadium/status/1658498139119144962?s=20

इस दौरान मैदान पर फिजियो आए उन्होंने क्रुणाल को देखा और इसके बाद क्रुणाल मैदान से बाहर चले गए. आपको बता दें कि इससे पहले केएल राहुल भी चोट लगने के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. केएल राहुल टीम के नियमित कप्तान हैं. इस मैच में लखनऊ ने 177 रन बनाए और मुंबई 172 रन बना पाई और 5 रनों से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story