LSG vs MI Match Prediction: लखनऊ को आसानी से मात दे सकती है मुंबई, आंकड़ों में कौन है अव्वल जानें

 
LSG vs MI Match Prediction: लखनऊ को आसानी से मात दे सकती है मुंबई, आंकड़ों में कौन है अव्वल जानें

LSG vs MI Match Prediction: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम छठवीं वार ट्रॉफी जीतने के इरादे से लखनऊ का शिकार करने के लिए उतरेगी. तो वहीं क्रुणाल पांड्या भी अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचने की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी. दरअसल आईपीएल (IPL 2023) का एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच 24 मई यानी बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी. तो आइए इससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनिंग में मुंबई भारी

मुंबई के लिए ईशान किशन बतौर ओपनर 14 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 439 और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 313 रन बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने लीग स्टेज के अंतिम मैच में अर्धशतक भी लगाया है. जिससे रोहित ने लय में वापस आने के संकेत दे दिए हैं. क्विंटन डीकॉक को काइल मेयर्स की जगह टीम में लिया गया है. कायल मेयर्स और केएल राहुल के टीम से बाहर होने लखनऊ की ओपनिंग कमजोर नजर आ रही है. क्विंटन डीकॉक ने 4 मैच में 143 रन बनाए है. ऐसे में लखऊन की ओपनिंग जोड़ी और मुंबई की ओपनिंग जोड़ी में कमजोर नजर आ रही है.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में होगी कांटे की जंग

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मुंबई की पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 14मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 511, कैमरून ग्रीन 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 381 रन बना चुके हैं. तो वहीं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की है. स्टोइनिस ने 14 मैचों में 368 और पूरन ने 14 मैचों में 358 रन बनाए हैं. ऐसे में मिडल ऑर्डर में दोनों टीमों में से कोई भी टीम बाजी मार सकती है.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1659981606734426114?s=20

गेंदबाजी में बराबर की टक्कर

मुंबई की गेंदबाजी में पीयूष चावला ने जान दे रखी है. उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम की है. उनके अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 10 मैच में 14 विकेट हासिल की है. लखनऊ टीम के लिए नवीन उल हक ने 7 मैचों में 7 विकेट और रवि विश्नोई 14 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में गेंदबाजी के मामले में भी दोनों टीमें बराबर नजर आ रही हैं.

दोनो टीमों का सफर

लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खलते हुए 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट्स लेकर नंबर 3 तीन होने का ताज अपने सिर सजाया है. इस टीम का चेन्नई के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. मुंबई ने पिछले साल बॉटम 2 टीमों में अपना अभियान खत्म किया था. इस साल मुंबई ने 14 मैच खेले हैं जहां उसे 8 मैच में जीत और 6 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा. मुंबई ने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है.

https://twitter.com/mipaltan/status/1660664379770118150?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 43% लखनऊ सुपर जायंट्स और 57% मुंबई इंडियंस के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story