MI vs GT Match Prediction: मुंबई और गुजरात में होगी बराबरी की टक्कर, आंकड़े देख जानें कौन जीत सकता है मैच?

 
MI vs GT Match Prediction: मुंबई और गुजरात में होगी बराबरी की टक्कर, आंकड़े देख जानें कौन जीत सकता है मैच?

MI vs GT Match Prediction: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच शुक्रवार, 26 मई यानी कल आईपीएल (IPL 2023) का क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम लनऊ सुपर जायंट्स को हारकर आ रही है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर आ रही है. इस सीजन मुंबई और गुजरात की टीमें एक दूसरे से 2 बार भिड़ी हैं. जहां एक बार मुंबई को और एक बार गुजरात को जीत नसीब हुई है.अब रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या कौन इस मैच को जीतकर आईपीएल के फाइनल में जगह बनाएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा लेकिन इससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौनसी टीम के खिलाड़ी किस पर भारी है और कौनसी टीम मैच को जीत सकती है.

ओपनिंग में भारी गुजरात

मुंबई के लिए ईशान किशन बतौर ओपनर 15 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 454 और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 324 रन बना चुके हैं. गुजरात के ओपनर्स शिबमन गिल और रिध्दिमान साहा टीम के लिए रन बना रहे हैं. शुबमन गिल ने 15 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 722 और रिध्दिमान साहा 15 मैचों में 299 रन के बना चुके हैं. ओपनिंग में गुजरात मुंबई पर भारी दिख रही है.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में बराबर की टक्कर

मुबई के लिए सूर्यकुमार यादव 15 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 544, कैमरून ग्रीन 11 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 422 और तिलक वर्मा 10 मैचों में 300 रन बना चुके हैं. गुजरात का मिडिल ऑर्डर कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर के कंधों पर है. जहां हार्दिक ने 14 मैचों में 297 तो विजय ने 12 मैचों में 301 और डेविड मिलर ने 15 मैचों में 259 रन बनाए है. मुंबई की मिडिल ऑर्डर गुजरात पर भारी दिख रहा है.

गेंदबाजी में गुजरात आगे

गुजरात के लिए राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी धमाल मचा रहा हैं. मोहम्मद शमी 15 मैचों में 26 विकेट लेकर आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो राशिद खान भी 15 मैच में 25 विकेट झटक चुके हैं. मुंबई की गेंदबाजी में पीयूष चावला ने जान दे रखी है. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम की है. उनके अलावा आकाश मधवाने ने 7 मैचों में 14 विकेट ली हैं. ऐसे में गुजरात की गेंदबाजी मुंबई पर भारी नजर आ रही है.

https://twitter.com/mipaltan/status/1661432878197080064?s=20

दोनों टीमों की पहली टक्कर

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 35वें मुकाबले में जंग हुई थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए. मुंबई इंडियंस 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकासान पर 152 रन ही बना पाई और 55 रनों से मैच हार गई.

इसके बाद ये दोनों ही टीमें आईपीएल (IPL 2023) का 57वें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. मुंबई से मिल 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन बना पाई और 27 रनों से मैच गंवा बैठी. 

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 50% गुजरात टाइटंस और 50% मुंबई इंडियंस के जीतने के चांस हैं.


ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story