MI vs RCB IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के चलते मुंबई ने बैंगलोर को 6 विकेट से दी मात, जानें मैच का पूरा हाल

 
MI vs RCB IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के चलते मुंबई ने बैंगलोर को 6 विकेट से दी मात, जानें मैच का पूरा हाल

MI vs RCB IPL 2023: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 54वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. मुंबई ने 200 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बना लिए और 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक ठोक टीम को जीत दिलाई.

MI की पारी - 200/4

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 4.4 ओवर में 51 रन जोड़े. टीम को पहला झटका ईशान के रूप में लगा और ईशान 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई की पारी को सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मिलकर आगे बढाया और टीम को जीत की दहलीज पर ले गए.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली. तो नेहल वढेरा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 34 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 52 रन की पारी खेली. वहीं बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1655987366073606144?s=20

RCB की पारी - 199/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली पारी की शुरूआत करने के लिए आए. आरसीबी की शूरूआत खराब रही और विराट 1 और अनुज रावत भी 6 रन बनाकर पवेलिय लौट गए. इनके अलावा महिपाल लोमरोर 1, दिनेश कार्तिक 30, इम्पैक्ट प्लेयर केदार जादव ने 12 और वानिंदु हसरंगा ने 12 रन बनाए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1655948739872448514?s=20

आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 68 रन की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा फाफ डू प्लेसी ने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 65 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं मुंबई केके लिए जेसन बेहरेनडोर्फ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1655947739220561925?s=20

इस मैच से पहले टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी टॉस के लिए मैजान पर आए. जहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो इसी के साथ बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आए. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. रोहित ने क्रिस जॉर्डन को टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह शमिल किया है. जबकि फाफ डू प्लेसी ने भी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है.

https://twitter.com/IPL/status/1655929680506286082?s=20

इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं. भारत के वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान का जलवा इस मैच में देखने को मिलने वाला है. विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं रोहित रनों के लिए तरस रहे हैं. विराट ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में शामिल हैं.

MI vs RCB की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
अनुज रावत
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
विजयकुमार वैशाक
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
आकाश मधवाल
कुमार कार्तिकेय
जेसन बेहरेनडोर्फ

https://twitter.com/IPL/status/1655932088003223552?s=20

मुंबई के खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172

बैंगलोर के प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस – मैच 120, रन 3600
विराट कोहली – मैच 227, रन 6838
मोहम्मद सिराज – मैच 69, विकेट 66
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story