IPL 2023: Mohammed Shami ने मचाई तबाही, बोल्ट और जॉनसन को पछाड़ अपने नाम किया ये खतरनाक रिकॉर्ड

IPL 2023: गुजरात टाइंटस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 में खूब धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए हल्ला माचा रखा है. शमी ने इस सीजन कई मैचों में 4-4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वो इस सीजन आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बने हुए हैं. मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में शानदार गेंदाबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए. इन दो विकेटों के साोथ ही शमी ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.
शमी ने चटकाए पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट
दरअसल अब मोहम्मद शमी आईपीएल के इतिहास में एक सीजन ने पावर प्ले के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने आईपीएल 2023 में 17 विकेट पावरप्ले में झटके हैं. शमी से ज्यादा एक सीजन पावरप्ले में विकेट लेने वाला कोई अन्य गेंदबाज नहीं हैं. इस लिस्ट में अब शमी टॉप पर हैं.
इन खतरनाक गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
शमी के अलावा इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन शामिल हैं जिनको शमी ने पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2020 में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे. तो वहीं आईपीएल 2013 में मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट एक सीजन के पावरप्ले में निकाले थे. अब पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड शमी के नाम है.
इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ही बने हुए है. शमी ने 16 मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान शमी ने 2 बार 4-4 विकेट हासिल किए हैं. अब शमी फाइनल मैच में विकेट लेकर इन विकेटों का सिलसिला कितना और आगे बढ़ाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो