IPL 2023: Mohammed Shami ने चार विकेट लेकर उड़ाया गर्दा, राशिद को मात देकर हासिल की पर्पल कैप

 
IPL 2023: Mohammed Shami ने चार विकेट लेकर उड़ाया गर्दा, राशिद को मात देकर हासिल की पर्पल कैप

IPL 2023: गुजरात टाइंटस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोमवार रात को तहलका मचा दिया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटक लिए और इसके साथ ही पर्पल कैप एक बार फिर अपने टीममेट राशिद खान से छीन कर अपने सिर सजा लिया है. शमी के अब 13 मैचों में 23 विकेट हो चुके हैं और वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 1 पर मौजूद हैं. शमी के इस चार विकेटों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमी विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल आईपीएल (IPL 2023) का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा जिसके बाद शुबमन गिल के शतक की चलते जीटी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए गुजरात शमी की घातक गेंदबाजी के चलते 154 रन पर ही रूक गई और टीम 34 रनों से मैच जीत गई.

WhatsApp Group Join Now

शमी ने किए 4 शिकार

इस मैच में मोहम्मद शमी ने इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह को 5 रन के स्कोर पर कैच आउट करा दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी को 1 रन के निजी स्कोर पर स्पिल में कैच आउट करा दिया. शमी ने तीसरा विकेट हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम का लिया. मार्करम 10 रन के स्कार पर कैच आउट हो गए. शमी ने अपना चौथा शिकार हैदराबाद के लिए 64 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को बनाया.

https://twitter.com/IPL/status/1658180059688218624?s=20

शमी आईपीएल सीजन 16 में काफी समय से पर्पल कैप होल्डर रहे हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो हमेशा बने रहे हैं. यही वजह है कि उनकी अगुआई में गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी ज्यादा दमदार प्रदर्शन किया है और आज उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

https://twitter.com/IPL/status/1658166012423061504?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story