IPL 2023: Mohit Sharma ने उड़ाया गर्दा, 34 की उम्र में चटका डाले 4 विकेट, देखें वीडियो

 
IPL 2023: Mohit Sharma ने उड़ाया गर्दा, 34 की उम्र में चटका डाले 4 विकेट, देखें वीडियो

IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में धमाल मचा रहा है. मोहित गेंद से हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात के कप्तान हार्दिक को जब भी विकेट की जरूरत होती है वो मोहित शर्मा को गेंद थमा देते हैं और मोहित हार्दिक को विकेट निकाल कर देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को देखने को मिला जहां गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) बीच चल रही धमाकेदार टक्कर में मोहित ने गेंद से गदर मचाते हुए मैच को गुजरात की ओर मोड़ दिया.

खतरनाक साझेदारी को तोड़ा.

दरअसल इस मैच में गुजरात ने पहले खलते हुए शुबमन गिल के 94 रनों की बदौल 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कायल मेयर्स (48) और क्विटंन डीकॉक (70) ने अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई. एक समय ये मैच गुजरात के हाथों से जाता हुआ दिखा रहा था कि तभी मैदान पर आकर मोहित शर्मा ने तहलका मचा दिया दिया. मोहित ने गुजरात को पहली सफलता दिलाकर काइल मायर्स और क्विंटन डिकॉक के बीच हो रही विस्फोटक साझेदार तोड़ा.

WhatsApp Group Join Now

मोहित ने झटके 4 विकेट

मोहित शर्मा ने इस मैच में चार शिकार किए. उन्होंने काइल मायर्स को 48 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मोहित ने मार्कस स्टॉयनिस को 4, आयुष बडोनी को 21 और क्रुणाल पांड्या को 0 पर आउट कर दिया. मोहित ने इस मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. मोहित का आईपीएल के इस सीजन में ये बेहतरीन प्रदर्शन है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1655196979872563200?s=20

मोहित ने 2013 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. मोहित आईपीएल इतिहास में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज हैं. पिछले कुछ सालों में मोहित गुमनामी के अंधेरों में खो गए थे. जिसके बाद उन्होंने 2022 में गुजरात के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाई और फिर इस साल आशीष नेहरा ने उन्हें टीम में गेंदबाजी करने का मौका दिया. मोहित टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं उनको वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए देखा गया है. इसके बाद मोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जिसके बाद उन पर किसी ने भरोसा नहीं जताया और वो लगभग क्रिकेट छोड़ चुके थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story