IPL 2023: MS Dhoni के आईपीएल से संन्यास लेने पर सीएसके के इन दो खिलाड़ियों ने दिया बड़ा बयान, जानें पूरी बात

 
IPL 2023: MS Dhoni के आईपीएल से संन्यास लेने पर सीएसके के इन दो खिलाड़ियों ने दिया बड़ा बयान, जानें पूरी बात

IPL 2023: इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 16वें सीजन में 31 मार्च से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जान है. साल 2008 से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स जब भी मैदान नें उतरी है धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दाव किया गया है कि ये आईपीएल धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी इस 16वें सीजन में आखिरी बार खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके बाद अपन उनकी टीम के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे बयान दे दिए हैं कि इस बार पर पूरी तरह भरोसा करना मुश्किल सा लग रहा है.

आपको बाद दें कि धोनी के आखिरी आईपीएल को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दे दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों के बयानों ने सभी के मन में एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वास्तव में ये धोनी का आखिरी आईपीएल हैं?

WhatsApp Group Join Now

धोनी अभी फिट हैं - वॉटसन

लीजेंड लीग क्रिकेट में गदर मचा रहे शेन वॉटसन ने एएनआई से बात करते हुए कहा ‘मैंने सुना कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है. मैं ऐसा नहीं मनाता हूं. धोनी फिट हैं और अभी 3-4 सीजन खेल सकते हैं. धोनी की कप्तानी शानदार है और ग्राउंड पर उनका हुनर सीएसके के सफल होने के प्रमुख कारणों में से एक है.

जब उनका मन होगा तब लेंगे - दीपक

इंडिया और सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि, किसी ने नहीं कहा कि यह उनका अंतिम वर्ष होगा. उम्मीद है कि धोनी और खेलेंगे. हम ऐसी कोई बात नहीं जानते. हम चाहते हैं कि धोनी जितना खेल सके, खेले. हमारे कप्तान अच्छे लय में हैं. जब रिटायरमेंट की योजना की बात आती है, तो वह इसे तब लेंगे जब उनका मन करेगा.

धोनी की उम्र अब 41 के पार हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2023) बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो जाते-जाते एक बार फिर चेन्नई की टीम को ट्रॉफी दिला कर जाएं.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रिटेन किए गए सीएसके के खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story