IPL 2023: मुंबई को लगा तगड़ा झटका, 8 करोड़ का गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर, जानें कौन हुआ टीम में शामिल

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल (IPL 2023) में अब तक साधारण प्रदर्शन ही कर पाई है. इस बार टीम 53 मैचों की समाप्ति के बाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर है और उसे 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है. मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन का जिम्मेदार उनकी गेंदबाजी को माना जा सकता है. दरअसल टीम बल्लेबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन गेंदबाजी में उनके लिए लेग स्पिन पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाजी विकेट नहीं निकाल पा रहा है. ऐसे में टीम को गेंदबाजी में मात खानी पड़ रही है. अब मुंबई प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं ये भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
आपको बता दें कि आज मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच मुंबई के वानेखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाना है उससे पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब टीम से बाहर हो गए हैं. वो आईपीएल 2023 के बाकी बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल आर्चर चोटिल हैं और अब उनको रिहैबिलिटेशन में रहना होगा जिसके चलते वो अब आगे नहीं खेल पाएंगे. अब आर्चर ईसीबी की नजर में रहेंगे और अपना रिहैब पूरा करेंगे. वो जल्दी ही स्वदेश लौट जाएंगे.
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आर्चर का टीम से बाहर होना बड़ा निराशाजनक है तो वहीं टीम के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. बता दें कि आर्चर की जगह टीम के साथ इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को जोड़ लिया गया है. जोफ्रा आर्चर ने मुंबई के लिए इस साल सिर्फ 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें केवल 2 विकेट हासिल हुए हैं.
क्रिस जॉर्डन ने साल 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जॉर्डन 28 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं. जॉर्डन को डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट माना जाता है. बता दें कि जॉर्डन को मुंबई ने इसी साल 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. वो टीम के साथ ही थे लेकिन इसका आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है. अब टीम ने इसकी जानकारी खुद ही दी है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो