IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत की सुरीली आवाज के बाद फैंस पर छाया तमन्ना और रश्मिका का खुमार

 
IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत की सुरीली आवाज के बाद फैंस पर छाया तमन्ना और रश्मिका का खुमार

IPL 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई जहां फैंस पर सितारों का जादू सिर चढ़कर बोला. ओपनिंग सेरेमनी की पहली परफॉरमेंस अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने दी. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से मैदान में प्यार का रंग भर दिया. इसके बाद साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) में भी धमाल मचा दिया.

अरिजीत ने बिखेरा आवाज का जादू

ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत मदिंरा बेदी ने की जिसके बाद पहला परफॉर्मेंस अरिजीत सिहं ने दिया. उन्होंने "केसरी तेरा रंग है पिया, चन्ना मेरे आ मेरे आ, तू मेरा कोई ना कोई होके कोई लागे, दिल का दरिया बह ही गया, हमने मोहब्बत की है तूमने मोहब्बत किया है" गोनों पर अपनी सुरीली आवाज में परफॉर्म किया. उनके परफॉर्मेंस ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया और झूमने पर मजबूर कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1641781458565201920?s=20

तमन्ना ने लागाए जमकर ठूमके

ओपनिंग सेरेमनी का दूसरा परफॉर्मेंस साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने दिया. उन्होंने सिलवर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी तमन्ना साउथ के गानें पर जमकर थिरकती हुई नजर आईं. उनकी अदाओं ने मैदान पर मौजूद फैंस को भी अपना दीवाना बना दिया. तमन्ना ने हिंदी सॉन्ग "तूने मारी एंट्री दिल में बजीं घंटी" पर भी परफॉर्म किया.

https://twitter.com/Sportskeeda/status/1641791341884764162?s=20

रश्मिका मंदाना ने लूटा दिला

इस सेरेमनी का तीसरा परफॉर्मेंस रश्मिका मंदाना ने किया. उन्होंने स्टेज पर आकर टीमों के नाम लेकर उनके फैंस के लिए मैसेज दिया. इसके बाद उन्हें "सावे सावे" गाने ने शुरूआत की और फिर सिवलि सॉंग पर अपने रंग दिखाए. रश्मिका ने अंत में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर शानदार परफॉर्मेंस कर सभी का दिल लूट लिया.

https://twitter.com/htTweets/status/1641791282845749255?s=20

इन परफॉर्मेंस के बाद स्टेज पर कप्तान धोनी और हार्दिक पांड्या आए जिनके हाथ में ट्रॉफी थी. जिन्होंने वो स्टेज पर रख दी. इस दौरान स्टेज पर बीसीसीआई के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story