IPL 2023 Playoffs: बिन खेले हैदराबाद से हार जाएगी राजस्थान, MI और RCB में से किसका होगा प्लेऑफ में स्थान,जानें

 
IPL 2023 Playoffs: बिन खेले हैदराबाद से हार जाएगी राजस्थान, MI और RCB में से किसका होगा प्लेऑफ में स्थान,जानें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 में तीन टीमों ने प्लेऑफ (IPL 2023 Playoffs) में एंट्री कर ली है. अब सिर्फ 1 स्थान बाकी है जिसके लिए दो टीमों के बीच जंग जारी है. तो वहीं एक टीम प्रार्थना करेगी कि दो टीमें बुरी तरह से अपने मुकाबले हार जाएं और नेट रनरेट के अनुसार उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाए. लेकिन इसके चांस कम ही नजर आ रहे हैं. जबकि गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अब एक बार फिर जोदरार जंग देखने के लिए मिलने वाली है. ये दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरा दमखम लगा देंगी.

मुंबई की होगी हैदराबाद से टक्कर

आपको बता दें कि मुंबई की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सहित कई बड़े-बड़े नाम मौजूद हैं. इसके अलावा हैदराबाद की टीम काफी ज्यादा कमजोर है. इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है लगभग हर टीम ने इसे धूल चटाई है. ऐसे में मुंबई की टीम आराम से हैदाराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है. हा बस कोई बड़ा उलट फेर देखने के लिए नहीं मिले तो.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mipaltan/status/1660110664864497664?s=20

बैंगलोर के सामने होगी गुजरात की कड़ी चुनौती

गुजरात टाइटंस की टीम इस साल की सबसे मजबूत टीम है और 2022 की चैंपियन भी है. इस साल ना सिर्फ टीम को फाइनल में जगह बनानी है बल्लि अपना टाइटल डिफेंड भी करना है. गुजरात की टीम में हार्दिक के अलावा गिल और मिलर बल्ले से तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के साथ राशिद खान धमाल मचा रहे हैं तो वहीं बैंगलोर के लिए भी विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और मोहम्मद सिराज खेल को पलट सकते हैं. लेकिन गुजरात की टीम को जीत का प्रवल दावेदार माना चा रहा है. गुजरात के आगे बैंगलोर थोड़ी सी कमजोर नजर आती है.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1660110665435193350?s=20

ऐसा होने के चांस हैं कम

आज अगर हैदराबाद की टीम अजूबा करते हुए मुंबई को मात दे देती है और गुजरात के हाथों बैंगलोर बुरे तरीके से हार जाती है. तो फिर राजस्थान की रनरेट बेहतरीन हो जाएगी और उसे सीधे प्लेऑफ में एंट्री मिल सकती है. लेकिन ये सब होने के चांस ना के बराबर है क्योंकि बैंगलोर की टीम की रनरेट अभी राजस्थान से बेहतरीन है.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1660125763847487488?s=20

कौन-कौन होगा प्लेऑफ में शामिल

गुजरात की टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का सबसे पहले किया है तो चेन्नई ने अपना आखिरी लीग मैच जीतकर प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर एंट्री मारी है. इसके अलावा तीसरी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स बनी है. गुजरात के 18 और चेन्नई व लखनऊ के 17-17 प्वाइंट्स हैं. अब चौथी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली कौनसी होगी ये देखना दिलचस्प होगा.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1659985301719371776?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story