IPL 2023 Points Table: पंजाब और मुंबई की जीत से कैसे हुआ लखनऊ को फायदा, जानें कौन है किससे आगे
IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को धमाकेदार डबल हेडर देखने को मिला जहां पहले मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को मात दे दी. इस दो टीमों की जीत और हार से एक बार फिर आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में नया बदलाव सामने आया है. दरअसल राजस्थान और चेन्नई की हार का सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला है. जहां महेंद सिंह धोनी और संजू सैमसन की टीमें नीचे खिसक गईं हैं तो वहीं लखनऊ ने टॉप 2 में जगह बना ली है. आज होने वाले मैच में लखनऊ के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खुद नंबर वन बनने का मौका होगा. तो आइए इससे पहले हम आपको अंक तालिका का ताजा हाल बताते हैं.
कौन हैं टॉप 2 टीमें
इस समय प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 की बादशाहत गुजरात टाइटंस के हाथों में है. गुजरात ने 8 मैचों में से 6 जीते हैं जबकि 2 में उसे हार मिली है. हार्दिक की टीम के 12 प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 1 टीम बनी हुई है. दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है लखनऊ सुपर जायंट्स. लखनऊ की टीम के 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 प्वाइंट्स हैं
टॉप 5 में शामिल हैं ये टीमें
इस समय नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है. मुंबई से मिली हार का उसे भारी नुकसान हुआ है. टीम ने 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 प्वाइंट लेकर नंबर 3 के स्थान पर मौजूद है. तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी कुछ समय तक नंबर 1 थी पंजाब से मिली हार के बाद अब वो भी नंबर 4 पर पहुंच गई है. चेन्नई ने 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत और 4 में हार मिली है. इनके अलावा नंबर 5 पर चेन्नई को मात देकर पंजाब किंग्स पहुंच चुकी है. पंजाब ने 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार देखीं हैं. टीम के अब 10 प्वाइंट्स हैं.
ऐसा है बाकी टीमों का हाल
नंबर 4 पर 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर गुजरात टाइटंस मौजूद है. नंबर 5 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की टीम है. जिसने 7 मैचों में 4 मैच जीते हैं जबिक 3 मैच हारे हैं और टीम के 8 प्वाइंट्स हैं. नंबर 6 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. जिसने 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं जबकि 4 मैच हारे हैं और टीम के 8 प्वाइंट्स हैं. इसके बाद नंबर 7 पर राजस्थान को हराकर मुंबई इंडियंस पहुंच चुकी है. टीम के 8 मैचों के बाद 4 जीत और 4 हार के साथ 8 प्वाइंट्स हैं.
नंबर 8 पर कोलकाता नाइट राइडर्स 9 मैचों के बाद 3 जीत और 6 हार के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर मौजूद है. अंक तालिका की अंतिम दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर 9 पर और दिल्ली कैपिटल्स 4 प्वाइंट्स लेकर नंबर 10 पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स