IPL 2023 Points Table: लीग स्टेज के 70 मैचों के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल, जानें किसने हासिल किया कौन सा नंबर

  
IPL 2023 Points Table: लीग स्टेज के 70 मैचों के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल, जानें किसने हासिल किया कौन सा नंबर

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लीग स्टेज के 70 मैच 21 मई, रविवार को खत्म हो गए. इसके साथ ही आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (Points Table) का सफर भी 4 टीमों की धमाकेदार सफलता का गवाह बना और 6 टीमों का सफर बेहद खराब रहा और वो बुरी और दर्दनाक यादें लेकर टूर्नामेंट के अगले चरण यानी प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस सीजन हार्दिक पाड्या और महेंद सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीमों ने प्वाइंट्स टेबल पर अंत तक राज किया है.

कौन हैं रहीं टॉप 2 टीमें

लीग स्टेज के समापन के बाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 की बादशाहत गुजरात टाइटंस के हाथों में है. गुजरात ने 14 मैचों में से 10 जीते हैं जबकि 4 में उसे हार मिली है. हार्दिक की टीम के 20 प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 1 टीम बनी हुई है. दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बनी हुई है. चेन्नई की टीम के 14 मैचों में 8 जीत और 8 हार के साथ 17 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और वो टॉस 2 में शामिल है.

ये टीमें हैं नंबर 3 और 4

प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर लखनऊ सुपर जायंट्स बनी हुई है. लखनऊ ने 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट लेकर नंबर 3 के स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है. मुंबई की 14 मैचों के बाद 8 जीत और 6 हार हैं. टीम के 16 प्वाइंट्स हैं. ये चार टीमें अपने अभियान को प्लेऑफ में जारी रखने वाली हैं. तो वहीं बाकी टीमें आईपीएल 2023 से बाहर हो गई हैं.

बाहर हुई टीमें और उनके प्वाइंट्स

1 – सनराइजर्स हैदराबाद (एडन मार्करम), प्वाइंट्स – 8
2 – दिल्ली कैपिटल्स (डेविड वॉर्नर), प्वाइंट्स – 10
3 – पंजाब किंग्स (शिखर धवन), प्वाइंट्स – 12
4 – कोलकाता नाइट राइडर्स (नितीश राणा), प्वाइंट्स – 12
5 – रास्थान रॉयल्स (संजू सैमसन), प्वाइंट्स – 14
6 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फाफ डू प्लेसी), प्वाइंट्स – 14

https://twitter.com/mipaltan/status/1660358096244318208?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी