IPL 2023 Points Table: मुंबई ने गुजरात को मात देकर मारी बाजी, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम, जानें बाकी टीमों का हाल

 
IPL 2023 Points Table: मुंबई ने गुजरात को मात देकर मारी बाजी, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम, जानें बाकी टीमों का हाल

IPL 2023 Points Table: आईपीएल (IPL 2023) का अंत जैसे-जैसे अंत की तरफ आ रहा है वैसे ही प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में धमाकेदार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आए दिन कौई ना कौई टीम उपर आती है तो कोई नीचे खिसक जाती है. अब ऐसे में साफ नहीं हो पा रहा है कि वो कौनसी 4 टीमें होंगी जो प्लेऑफ में जगह बनाएंगी. एक तरफ गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में एंट्री मार चुकी हैं तो अब मुंबई इंडियंस के भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस पुख्ता हो गए हैं. ये तीन टीमों तो आसानी से प्लेऑफ में जगह बनाती हुईं नजर आ रही हैं. ऐसे में चौथी टीम राजस्थान, रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक हो सकती है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

मुंबई ने राजस्थान को दिया झटका

आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिली. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. मुंबई से मिल 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन बना पाई और 27 रनों से मैच गंवा बैठी. इसके साथ ही मुंबई के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो नंबर तीन पर राजस्थान रॉयल्स को हटाकर पहुंच गई है. ऐसे में अब अगर राजस्थान अपने बाकी दो मैच हार जाती है तो उसे इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

गुजरात और चेन्नई की प्लेऑफ में एंट्री

गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीम बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की गुजरात अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के इस समय 16 प्वाइंट्स है और अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी 12 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी की टीम ने 7 मैच जीते हैं तो उसे 4 मैच में हार मिली है जबिक उसका एक मैच बेनतीजा रहा है और टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में नंबर 2 पर बनी हुई है.

क्या है बाकी टीम को हाल

नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है. राजस्थान के 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 12 अंक मौजूद है. नंबर 5 पर लखनऊ की टीम है जिसने 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार की मदद से 11 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 6, केकेआर 12 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 7 और पंजाब किंग्स 11 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर बनी हुई है.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1657085443069054976?s=20

ये हैं बॉटम की दो टीमें

नंबर 9 पर हैदराबाद की टीम है. उन्होंने 10 मैच के बाद 4 जीत और 6 हार के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर नंबर 9 पर अपना स्थान बनाए रखा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच खेल चुकी है जहां उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है. इस समय टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और ये दोनों टीमें सबसे नीचे बची हुईं हैं. ऐसे में ये दोनों टीमें किसी भी टीम का खेल खराब कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story