IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने मारी टॉप थ्री में एंट्री, जानें बाकी टीमों का हाल

IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार जीत दर्ज कर एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में धमाल मचा दिया है. राजस्थान की टीम एक जीत के साथ नंबर 5 से उठकर नंबर तीन पर आ चुकी है. इस मैच में कई बड़े बड़े रिकॉर्ड टूट गए. इस मैच में पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 विकेट हासिल कर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो फिर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. राजस्थान की इस जीत और केकेआर की हार से एक बार फिर अंक तालिका का समीकरण बदल गया है.
राजस्थान ने कैसे बनाई टॉप थ्री में जगह
आईपीएल (IPL 2023) के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के तूफानी जंग देखने के लिए मिली. इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर राजस्थान के गेंदबाजों ने पहले शानदार खेल दिखाया और फिर बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेलत दिखाते हुए तूफान मचा दिया. इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को पहले 8 विकेट खोकर 149 रन पर रोक दिया था. जिसके बाद राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में 151 रन बनाते हुए मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 98 और संजू सैमसन ने 48 रन की नाबाद पारी खेली.
इस एक जीत से राजस्थान की टीम नंबर 5 से सीधा नंबर 3 पर पहुंच गई. राजस्थान की टीम अब 12 मैच के बाद 6 जीत और 6 हार के बाद 12 प्वाइंड्स हैं और वो नंबर 3 पर बनी हुई है. इससे पहले राजस्थान 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर 5 पर मौजूद थी.
गुजरात और चेन्नई की प्लेऑफ में एंट्री
गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीम बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की गुजरात अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के इस समय 16 प्वाइंट्स है और अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी 12 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी की टीम ने 7 मैच जीते हैं तो उसे 4 मैच में हार मिली है जबिक उसका एक मैच बेनतीजा रहा है और टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में नंबर 2 पर बनी हुई है.
क्या है बाकी टीम को हाल
नंबर चार पर मुंबई के 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 12 अंक मौजूद है. नंबर 5 पर लखनऊ की टीम है जिसने 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार की मदद से 11 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 6, केकेआर 12 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 7 और पंजाब किंग्स 11 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर बनी हुई है.
ये हैं बॉटम की दो टीमें
नंबर 9 पर हैदराबाद की टीम है. उन्होंने 10 मैच के बाद 4 जीत और 6 हार के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर नंबर 9 पर अपना स्थान बनाए रखा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच खेल चुकी है जहां उसे 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है. इस समय टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और ये दोनों टीमें सबसे नीचे बची हुईं हैं. ऐसे में ये दोनों टीमें किसी भी टीम का खेल खराब कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स