IPL 2023 prize money: विजेता को मिलेगी कितनी धन राशि? उपविजेता के साथ-साथ इनकी भी लगेगी बंपर लॉटरी

  
IPL 2023 prize money: विजेता को मिलेगी कितनी धन राशि? उपविजेता के साथ-साथ इनकी भी लगेगी बंपर लॉटरी

IPL 2023 prize money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का अंत आज विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इसके साथ ही हमें 2023 का उपविजेता भी मिल जाएंगा. जबकि नंबर 3 और 4 की टीमें तो पहले ही मिल चुकी हैं. आईपीएल के इस सीजन की शुरूआत 31 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच से हुई थी. अब एक बार फिर इसका अंत वैसा ही होने वाला है जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. लेकिन इस फाइनल से पहले आपको जानना जरूरी है कि किस टीम पर कितने पैसों की बरसात होने वाली है. विजेता, उपविजेता टीम के साथ नंबर 3 और नंबर 4 की टीम को कितना मिलने वाला है. तो आइए जानते हैं किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है.

आपको बता दें कि 2008 में पहली बार आईपीएल खेला गया था जहां विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रुपये की राशि मिली थी. लेकिन अब 2023 आते आते ये प्राइज मनी 4 गुणा से भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अब जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगा और इसके साथ-साथ उपविजेता टीम की बी चांदी चांदी हो जाएगी.

https://twitter.com/IPL/status/1662163713456222210?s=20

विनिंग टीम की प्राइज मनी

IPL विजेता - 20 करोड़
IPL उपविजेता- 13 करोड़ रुपये

तीसरे और चौथे नंबर की टीम को मिलेगा इतना पैसा

IPL तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)
IPL चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)

ऑरेंज और पर्पप कैप की लगेगी लॉटरी

IPL ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
IPL पर्पल कैप- 15 लाख रुपये

ये खिलाड़ी भी ले जाएंगे 12-12 लाख रूपए

IPL इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

आईपीएल 2023 कुल प्राइज मनी - 46.5 करोड़ रुपये; विजेता: 20 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Share this story

Around The Web

अभी अभी