IPL 2023 Purple Cap: नंबर 1 के लिए इन खिलाड़ियों में छिड़ी है जंग, जानें इस वक्त किसके सर सजी है पर्पल कैप

IPL 2023 Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का अफर अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है. ऐसे में आए दिन गेंदबाज धूम मचा रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन 16 में पर्पल कैप (Purple Cap) के दावेदार एक नहीं बल्कि बहुत सारे हैं. इस बार किस को पर्पल कैप मिलेगा ये अभी बता पाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन इतना तय है कि कोई भी कभी भी आगे निकल सकता है. हालांकि इस समय राशिद खान 23 विकेट के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं.
भारत के 4 गेंदबाज मचा रहे हैं कमाल
इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो चहल 21 विकेट के साथ पहले नंबर बने हुए हैं. इसके बाद पीयूष चावला ,मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) औरचेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) का नाम आता है. तीनों ही गेंदबाजों के इस वक्त बराबर विकेट हैं. इन सभी ने अभी तक हुए मैचों में 19 - 19 विकेट अपने नाम किए है.
पर्पल कैप खिलाड़ियों की लिस्ट
- राशिद खान - मैच,12 विकेट- 23
- यजुवेंद्र चहल - मैच,13 विकेट - 21
- पीयूष चावला - मैच 12 विकेट - 19
- मोहम्मद शमी - मैच 12 विकेट -19
- तुषार देशपांडे - मैच 12 विकेट -19
- वरूण चक्रवर्ती - मैच 12 विकेट -17
- रविंद्र जडेजा - मैच 12 विकेट - 16
- मोहम्मद सिराज - मैच 12 विकेट - 16
- अर्शदीप सिंह - मैच 12 विकेट - 16
- अश्विन - मैच 12 विकेट -14
ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स