IPL 2023: Rishabh Pant की जर्सी से अब दिल्ली कैपिटल्स को नहीं चलाना पड़ेगा काम, खुद मैदान पर दिखेगा स्टार

 
IPL 2023: Rishabh Pant की जर्सी से अब दिल्ली कैपिटल्स को नहीं चलाना पड़ेगा काम, खुद मैदान पर दिखेगा स्टार

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर को सुनते ही पंत के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल ऋषभ पंत मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC VS GT) के बीच होने वाले मैच में नजर आ सकते हैं. जी हां आप सही सुन रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलने जा रही है जिसको देखने के लिए ऋषभ पंत दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच सकते हैं और मैच का आनंद उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी है जबकि अक्षर पटेल टीम की उपकप्तानी संभाल रहे हैं. आईपीएल सीजन 16 के पहले ही मैच में डेविड वॉर्नर की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 50 रनों से करारी मात दी थी.

WhatsApp Group Join Now

पंत दिल्ली में देखेंगे मैच

पीटीआई को आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने ये बात बताई है. खबर की मानें तो ऋषभ पंत टीम का एक अभिन्न हिस्सा होने के चलते मंगलवार को डीसी और जीटी के मैच में पहुंच सकते हैं. पंत टीम के मालिक के बॉक्स में बैठ कर मैच का आनंद उठा सकते हैं, अगर एसीएसयू की मंजूरी मिल जाती है तो पंत टीम के डग आउट में बैठकर भी मैच देख सकते हैं.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने ऋषभ पंत के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान रहने की पुष्टी कर दी है. इस खबर के सामने आने के बाद पंत के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. अब उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी खेलते हुए ना सही लेकिन मैदान पर जरूर दिखाई देगा.

https://twitter.com/ani_digital/status/1642910616674357248?s=20

तो इसलिए आईपीएल से बाहर हुए पंत

बताते चलें कि ऋषभ पंत का साल 2022 के दिसंबर महीने की 30 तारीख को देहरादून और रुड़की हाईवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे जिसके बाद से अब तक उनका इलाज चल रहा है. पंत की सर्जरी हो चुकी है अब उनको चोट से उभरने में समय लगेगा जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story