IPL 2023: अय्यर के बाहर होते ही KKR में हुई इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री, खड़े-खड़े ही जड़ देता है तूफानी छक्के

 
IPL 2023: अय्यर के बाहर होते ही KKR में हुई इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री, खड़े-खड़े ही जड़ देता है तूफानी छक्के

IPL 2023 के शुरू होने से पहले ही केकेआर की टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम से बाहर हो गए थे जिससे केकेआर और अय्यर के फैंस को एक बड़ा हानि पहुंची थी. अब फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक श्रेयस अय्यर अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. ये कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के लिए बहुत बड़ा झटक है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में अय्यर चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. उनकी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है जिसके चलते उन्हें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ गया है.

ऐसे में केकेआर के फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग गया है. फैंस उनके टूर्नामेंट के मिड तक टीम में वापसी आने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन अब अय्यर टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंखे. इसके साथ ही केकेआर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है. टीम ने श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

जेसन रॉय केकेआर की टीम में शामिल

केकेआर ने अय्यर की जगह इंग्लैंड की टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम में शामिल किया है. जेसन रॉय ने हाल ही में पाकिस्तान में खेली गई लीग पीएसएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिए 2.8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है.

https://twitter.com/Riyaj_sk_16/status/1643539292260802560?s=20

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की नीलामी में जेसन रॉय अनसोल्ड रह गए थे. उस वक्त रॉय को कोई भी खरीददार नहीं मिला था. अब रॉय को उनके बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम देकर केकेआर की टीम ने अपने साथ शामिल किया है. रॉय ने आईपीएल 2017 और 2018 में हिस्सा लिया था. उन्होंने अब तक आईपीएल के 13 मैच में 328 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके आंकड़े जबरदस्त रहे हैं. अब वो टीम के लिए कितने उपयोगी साबित होते हैं ये देखेने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story