comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान, जानें कौन संभालेगा कमान

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान, जानें कौन संभालेगा कमान

Published Date:

IPL 2023: भारत में जल्द ही क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. ऐसे में कई टीमें ऐसी हैं जिनके पास अभी तक कोई कप्तान नहीं हैं. जिनमें से एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी है. इस टीम ने अपने कप्तान केन विलियमसन को टीम से रिलीज कर दिया था. जिसके बाद नीलामी में भी उनको नहीं खरीदा था. इस टीम ने आईपीएल 2022 में पंजाब की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में लिया था. जिसके बाद लगा था कि मंयक ही हैदराबाद के नए कप्तान होंगे. अब मंयक अग्रवाल को निराशा हाथ लगी है. टीम ने साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) पर दांव लगाया है. अब वो आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

मार्करम बने हैदराबाद के कप्तान

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एडन मार्करम को आईपीएल 2023 में टीम की कमान सौंपी है. ऐसे में मंयक अग्रवाल को कप्तानी मिलने के उम्मीद लगा रहे फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

एडन मार्करम के कप्तान बनने की जानकारी टीम ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें मार्करम नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि ऑरेंज आर्मी अपने नाए कप्तान का स्वागत कीजिए. इसके साथ ही टीम को नया कप्तान मिल गया है.

IPL 2023

आपको बता दें कि कप्तानी की रेस में दो नाम चल रहे थे. जिनमें मंयक अग्रवाल और एडन मार्करम का नाम शामिल था. जिसमें से मार्करम ने बाजी मार ली है. बाद दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्क्रम को 2.6 करोड़ में रिटेन किया था. इसके साथ ही मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अपनी फ्रेंचाइजी खिताब दिलाया था. ये सारी बातें उनके पक्ष में गईं.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम – एडन मार्करम ( कप्तान) ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे.

ये भी पढे़ं : Video IPL 2022: Yuzvendra Chahal का मजेदार वीडियो देख फैंस का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...