IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

 
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले ही एक बड़ा बदलाव आया है. भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2023 के पहले मैच में भुवी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान के तौर पर टीम को लीड करेंगे. आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

आपको बता दें कि हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) को टीम का कप्तान बनाया है. साउथ अफ्रीका की टीम इस समय नीदरलैंड में सीरीज खेल रही है. मार्करम भी साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा है जिसके चलते वो अभी तक भारत नहीं आए है. अब उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. मार्करम नीदरलैंड में सीरीज खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम से जुड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को मैच से ठीक पहले होने वाली है. इस दौरान वहां सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे. 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंच चुके है. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार को भेजा गया है. वो आईपीएल के शुरूआत में ट्रॉफी के साथ बतौर कप्तान नजर आए है जिसका फोटो इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

https://twitter.com/IPL/status/1641386665041346560?s=20

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम – एडन मार्करम ( कप्तान) ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे.

ये भी पढे़ं : Video IPL 2022: Yuzvendra Chahal का मजेदार वीडियो देख फैंस का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

Tags

Share this story