IPL 2023: Suryakumar Yadav ने बैकफुट पर खेला शॉट तो नूर ने डाइव लगाकर कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो
IPL 2023: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्या एक शॉट खेलते हुए नजर आ रहे तो वहीं गेंदबाज ने अद्भुत कारनामा करते हुए आगे की ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो मंगलवार यानी 25 अप्रैल को खेले गए गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के मैच का है. जहां आईपीएल (IPL 2023) के 35वें मैच में मुंबई को 55 रनों से गुजरात ने हरा दिया. इस मैच के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव मुंबई को मैच जीता सकते हैं कि तभी उनका भी विकेट गिर गया.
नूर के जाल में फस सूर्या
इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से नूर अहमद मुंबई इंडियंस का पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे. इस दौरान क्रीज पर मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की अंतिम गेंद पर सूर्या नूर के जाल में फंस गए. उन्होंने आगे की ओर लहराती हुई गेंद डाली जिस को सूर्या ने सामने की तरफ खेला लेकिन गेंद को सूर्या कंट्रोल नहीं कर पाए और गेंद नूर अहमद की तरफ चली गई इसी दौरान उन्होंने आगे की डाइव मारते हुए कैच पकड़ लिया. इसी के साथ सूर्या की पारी का अंत हो गया.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मु्ंबई इंडियंस के लिए 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 23 रन बनाए. आउट होने से पहले नूर के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का आ चुका था. ऐसे में सूर्या को संभलकर खेलना चाहिए था लेकिन वो गेंद पर काबू नहीं रख पाए और कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही मुंबई इंडियंस के जीतने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की गुजरात ने रोहित शर्मा की मुंबई को 55 रनों से हार दिया.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी