IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गेंद और बल्ले का गजब धमाका देखा जा रहा है. आईपीएल के सीजन 16 में 10 टीमें अपना जलवा बिखेर रहीं हैं. अब तक आईपीएल का आधा सीजन लगभग खत्म हो गया है. इस दौरान कई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं तो कुछ टीमों से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी उन्होंने बिल्कुल भी वैसा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन इस सब के बावजूद फैंस में इन टीमों के लिए काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. दुनियां भर के फैंस अपनी अपनी टीमों को समर्थन दे रहे हैं. ऐसे में कभी-कभी बहुत पेचिंदा हो जाता है ये जानना कि किस टीम की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. तो आज हम आपको इन 10 टीमों की फैंस फॉलोइंग के बारे में बताने वाले हैं.ट
1 - चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब अब तक 4 बार अपने नाम किया है. महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी वाली इस टीम को दुनिंया भर में पसंद किया जाता है. ये टीम दो चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीत चुकी है. चेन्नई की टीम लगभग 33.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ आईपीएस की लोकप्रिय टीम है.
2 - मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम फैन फॉलोइंग के मामले में दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा की कप्तान ने मुंबई की टीम 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है. जबकि टीम ने चैंपियंस लीग टी20 का भी कब्जा किया है. सचिन तेंदुलकर के चलते भी टीम के बहुत फॉलोअर्स हैं. सभी सोशल नेटवर्किंग साइटों को मिलाकर अनुमानित 31 मिलियन मुंबई के फॉलोअर्स है.
3 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फैन फॉलोइंग के मामले में विराट कोहली के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी तीसरे नंबर पर आती है. सोशल मीडिया पर आरसीबी के कुल 26 मिलियन फोलोअर्स है. इसके बाद भी इस टीम ने एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है.
4 - कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स फैन फॉलोइंग के मामले में चौथे नंबर पर है. ये टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में आईपीएल की विजेता रह चुकी है. इस टीम के सोशल मीडिया पर लगभग 25.3 फॉलोअर्स हैं.
5 - पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स भी फैन फॉलोइंग के मामले में पांचवे नंबर पर आती है. प्रीति जिंटा की इस टीम के सोशल मीडिया पर कुल 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये टीम भी उन टीमों में से है जिसने अभी तक आईपीएल का खिलाब तक नहीं जीता है.
6 - दिल्ली कैपिट्ल्स
दिल्ली कैपिटल्स के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर 8.2 मिलियन, 2.5 मिलियन और 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये टीम भी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है.
7 - सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी. सोशल मीडिया पर हैदराबाद के फेसबुक पर 6.2 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन और ट्विटर पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
8 - राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2008 में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. संजू सैमसन की कप्तान वाली टीम के फेसबुक पर 4.8 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन और ट्विटर पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये टीम पिछले साली की फाइनलिस्ट थी.
9 - लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स साल 2022 में ही इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुए थी और टीम ने टॉप 3 में अपना अभियान खत्म किया था. टीम के फेसबुक पर 344k, इंस्टाग्राम 1.6M और ट्विटर 717K फॉलोअर्स हैं.
10 - गुजरात टाइटन्स
हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने साल 2022 में टीम ने पहली ही बार विजेता का खिताब अपने नाम किया. इस टीम के 482K फेसबुक, 1.9M इंस्टाग्राम और 424K ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं. ये टीम इस सीजन भी खिताब जीतन की प्रवल दावेदार है.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी