IPL 2023 में इन 5 युवा खिलाड़ियों ने मचा रखा है तहलका, बल्ले और गेंद से उगल रहे हैं जमकर आग

 
IPL 2023 में इन 5 युवा खिलाड़ियों ने मचा रखा है तहलका, बल्ले और गेंद से उगल रहे हैं जमकर आग

IPL 2023: टी20 क्रिकेट युवाओं का खेल है ये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में साबित हो चुका है. जहां पर भारत के युवा बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने दमदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आईपीएल के सीजन 16 के अब तक 15 मैच खेल जा चुके हैं. इन मुकाबलों में अलग-अलग भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी शुमार हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में भी अपनी एक छोटी सी झलक दिखाई थी लेकिन उनकी पूरी पिक्चर अब फैंस देख पा रहे हैं. तो आइए आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

1 - तिलक वर्मा - मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने अब तक हुए 2 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. इस दौरान तिलक ने मुश्किल वक्त में आकर टीम के लिए अर्धशतक भी लगाया है. उन्होंने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 46 गेंदों में 84 रनों की जानदार पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Jimura__90/status/1642602478544846850?s=20

2- यशस्वी जायसवाल - राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 3 मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत दिलाई है. जायसवाल ने अब तक तीन मैचों में 2 अर्धशतक लगाए हैं. जिसमें एक 54 और एक 60 रन की पारी दर्ज है. यशस्वी शानदार लय में नजर आ रहे हैं.

3 साईं सुदर्शन - गुजरात टाइंट्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर से शुरूआत करने वाले साईं सुदर्शन अपने बल्ले से खूब रन उगल रहे हैं. उन्होंने अब तक खेल गए तीन मैचों में 2 धमाकेदार अर्धशतक लगाए हैं. सुदर्शन ने पहले 62 और फिर 52 रन की पारी खेली है. उनको टीम केन विलियमसन की जगह इस्तेमाल कर रही है.

4 - रिंकू सिंह - कोलकाता नाईट राइडर्स के रिंकू सिंह ने वो कर दिखाया जो आईपीएल के इतिहास में अच्छे-अच्छे नहीं कर पाए. रिंकू ने 5 गेंदों पर 5 लगातार छक्के जड़कर 30 रन कूट डाले और टीम को मैच जीता दिया. रिंकू के नाम अब तक कोई अर्धशतक तो नहीं लेकिन वो काफी 40-45 रन की पारी खेल चुके हैं. पिछले साल भी रिंकू ने बल्ले से गदर मचाया था.

https://twitter.com/rinkusingh235/status/1592524873758560256?s=20

5 सुयश शर्मा - केकेआर के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा ने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. सुयश लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. 19 साल के इस युवा गेंदबाज ने बिना कोई फस्ट क्लास मैच खेले आईपीएल में धमाका कर दिया है. सुयश 2 मैचों में अब तक 4 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story