IPL 2023: विराट-अनुष्का लूट रहे थे महफिल फिर कोहली ने क्यों कहा, “मैम भी बोल दे” देखें ये मजेदार वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट कोहली अब हुए मैचों में बल्ले से आग उल रहे हैं उन्होंने अब 6 अर्धशतकों के साथ 11 मैचों में 420 रन बना लिए हैं और वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. इस सब के बीच विराट कोहली को उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ स्पॉट किया गया. जहां ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा प्यारे नजर आ रहे थे.
आरसीबी की टीम ने हाल ही में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मैच खेला था. जहां आरसीबी को हार मिली थी. इस दौरान पूरी टीम मुंबई में ही थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस दौरान एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आए. ये प्यार कपल इस दौरान अपने खुद के रेस्तरां (Virat Kohli Restaurant) में डिनर करने के लिए आए थे.
आपको बता दें कि बुधवार की रात विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए अपने रेस्तरां में एक डिनर पार्टी रखी थी. इस दौरान ये दोनों ही गजब के लुक में नजर आए. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यहां पर अनुष्का स्लीवलेस धारीदार-सफेद शर्ट में और ब्लैक पैंट और प्रिटेड शर्ट में पहुंचे.
इस दौरान मीडिया ने इस कपल को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया जिसके बाद ये दोनों फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. वहीं किसी ने अनुष्का को ‘सर’ कह दिया. ऐसे में विराट ने मजाक बनाते हुए कहा कि “विराट मैम भी बोल दे एक बार.” जिसके बाद इस कपल की हंसी छूट गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो