CSK vs GT Match Prediction: गुजरात और चेन्नई के पास फाइनल में जाने का है 50-50 चांस, देखें ये आंकड़े

 
CSK vs GT Match Prediction: गुजरात और चेन्नई के पास फाइनल में जाने का है 50-50 चांस, देखें ये आंकड़े

CSK vs GT Match Prediction: आईपीएल (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर (Qualifier 1) 23 मई यानी मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच शाम 7:30 बजे से होने वाला है. इस मैच का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं. ये मैच आईपीएल 2023 की नबंर 1 और नंबर 2 टीम के बीच होने वाला है. इस पूरे सीजन हार्दिक पांड्या की गुजरात ने धमाल मचाया है. तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शानदार खेल दिखाया है. अब इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम मैच जीतकर फाइनल में एंट्री मारती है और किस टीम के जीतने के चांस ज्यादा है आज हम आपको इसी की बारे में बताने वाले हैं.

ओपनिंग में बराबर की टक्कर

गुजरात के ओपनर्स शिबमन गिल और रिध्दिमान साहा टीम के लिए रन बना रहे हैं. शुबमन गिल ने 14 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 680 रन बनाए है. रिध्दिमान साहा 14 मैचों में 287 रन के बना चुके हैं. चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ धमाल मचा रहे हैं. कॉन्वे ने 14 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 585 और गायकवाड़ ने 14 मैचों में 3 अर्धशकतों की मदद से 504 रन बनाए है. इन आंकड़ों को देखें तो गुजरात और चेन्नई में बराबरी की टक्कर है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1660528319849439232?s=20

मिडिल ऑर्डर में भी होगी कांटे की जंग

गुजरात का मिडिल ऑर्डर कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर के कंधों पर है. जहां हार्दिक ने 13 मैचों में 289 तो विजय ने 11 मैचों में 287 और डेविड मिलर ने 13 मैचों में 255 रन बनाए है. चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे धमाल मचा रहे हैं. शिवम 13 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 385 और अजिंक्य 12 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ282 रन बना चुके हैं. यहां भी चेन्नई और गुजरात के बीच में बराबर की जंग है.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1660530707205341185?s=20

गेंदबाजी में भारी गुजरात

गुजरात के लिए राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी धमाल मचा रहा हैं. मोहम्मद शमी 14 मैचों में 24 विकेट लेकर आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो राशिद खान भी 14 मैच में 24 विकेट झटक चुके हैं. चेन्नई के तुषार देशपांड़े आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल की हैं. इसके अलावा चेन्नई के लिए रविंद्र जेडजा 14 में 17 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में गेंदबाजी में चेन्नई की तुलना में गुजरात के पास एडवांटेज है.

दोनों टीमों का सफर

इस साल गुजरात ने 14 मुकाबले खेले जिसने उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया. गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है. 2023 में चेन्नई ने 14 मैचों में से 8 मैच जीत और उसे 5 मैच में हार मिली. जबकि उसका एक मैच बरिश के चलते रद्द हुआ. चेन्नई की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंने वाली दूसरी टीम बनी.

https://twitter.com/IPL/status/1660370447152848896?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 50% चेन्नई सुपर किंग्स और 50% गुजरात टाइटंस के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story