IPL Auction 2021 : चेन्नई ने रिटेन किए सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ खिलाड़ी, तो राजस्थान ने चुनी सबसे युवा टीम, देखे

 
IPL Auction 2021 : चेन्नई ने रिटेन किए सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ खिलाड़ी, तो राजस्थान ने चुनी सबसे युवा टीम, देखे

क्रिकेट जैसे फुर्तीले खेल में अक्सर युवाओं को वरीयता दी जाती है, लेकिन इस खेल में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने उम्रदराज़ होने के बावजूद भी उम्र की कहावत को 'ऐज इज़ जस्ट अ नंबर' साबित कर दिया है. ये खिलाड़ी इस वर्ष आपको अप्रैल से शुरू होरहे भारत में क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल में शिरकत करते हुए नज़र आएंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम सबसे उम्रदराज है. राजस्थान रॉयल्स (RR) सबसे युवा टीम है. CSK टीम के प्लेयर्स की औसत उम्र 30.4 और राजस्थान की 26.16 है. यदि उम्रदराज कप्तान की बात करें, तो धोनी इसमें भी सबसे आगे हैं. उनकी उम्र 39 साल है.

WhatsApp Group Join Now

उम्रदराज ताहिर और गेल को टीम ने रिटेन किया

IPL Auction 2021 : चेन्नई ने रिटेन किए सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ खिलाड़ी, तो राजस्थान ने चुनी सबसे युवा टीम, देखे
image credits :twitter

इस सीजन के उम्रदराज प्लेयर्स में भी चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर टॉप पर हैं. उनकी उम्र 41 साल है. वे 27 मार्च को 42 साल के हो जाएंगे. उनके बाद क्रिस गेल (41 साल) और हरभजन सिंह (40 साल) का नंबर आता है. ताहिर को चेन्नई और गेल को पंजाब टीम ने रिटेन किया था. वहीं, भज्जी को चेन्नई ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा.

सीजन में 19 साल के 3 प्लेयर खेलेंगे

14वें सीजन के टॉप-5 युवा प्लेयर्स में राजस्थान टीम के 3 खिलाड़ी हैं. इनमें यशस्वी जायसवाल
(19 साल) टॉप पर हैं, जबकि रियान पराग (19 साल) दूसरे नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के मुजीब उर रहमान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल 20-20 साल के हैं. मुजीब को छोड़कर बाकी 4 खिलाड़ियों का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था.

ये भी पढ़े : IPL 2021 Auction: क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान रोयल ने खरीदा, जानें कौन कितने में बिका

Tags

Share this story