IPL Auction 2022: इस बार के ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिले खास भाव! टूट सकती हैं धोनी और रैना की जोड़ी ?

 
IPL Auction 2022: इस बार के ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिले खास भाव! टूट सकती हैं धोनी और रैना की जोड़ी ?

क्रिकेट फैंस की नज़र आज पूरी तरह से आईपीएल ऑक्शन पर बनीं हुई, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खौस तौर से चमक उठी, जिस दौरान सबसे पहले शिखर धवन पर बोली लगाई गई, और उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा 8.25 करोड़ में खरीदा गया वहीं, केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के पहले राउंड में खास भाव नहीं दिए गए।

इंडियन टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना पर किसी भी टीम ने अब तक बोली नहीं लगाई है। जिस बात से उनके फैंस में भी निराशा देखने को मिल सकती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इससे पहले यह खिलाड़ी सीएसके टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें इस टीम के लिए भी शामिल नहीं किया गया। आपको बता दें कि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं।

WhatsApp Group Join Now

रैना के अलावा इन खिलाड़ियों को भी नहीं ख़रीदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें सुरेश रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को भी अब तक किसी भी टीम द्वारा खरीदा नहीं गया हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे राउंड में हो सकता है कि इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को किसी दूसरी टीम द्वारा खरीद लिया जाए, लेकिन अगर नहीं खरीदा गया तो इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका होगा और इन सभी के फ़ैन्स आईपीएल में इन्हें मिस करेंगे।

IPL Auction 2022: इस बार के ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिले खास भाव! टूट सकती हैं धोनी और रैना की जोड़ी ?
Image credits: @IPL/Twitter

खिलाड़ी खरीदने के लिए फ़्रेंचाइजियों के पास कितने पैसे हैं?

पंजाब किंग्स 72 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़

राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़

लखनऊ सुपर जाइंट्स 59 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 57 करोड़

https://twitter.com/IPL/status/1492442788864327682?s=20&t=yQvMk1teb2AT639J9brm7Qhttps://twitter.com/IPL/status/1492442788864327682?s=20&t=yQvMk1teb2AT639J9brm7Q

गुजरात टाइटन्स 52 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स 48 करोड़

केकआर 48 करोड़

मुंबई इंडियंस 48 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स 47.5 करोड़

यह भी पढ़े: IPL Auction 2022- ऑक्शन के दौरान यह शख़्स बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ा, देखें सुहाना और आर्यन खान का रीऐक्शन

यह भी देखें:

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Tags

Share this story