IPL 2023: इन भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल में डालीं हैं सबसे ज्यादा नो बॉल, जानें कौन है नंबर 1

 
IPL 2023: इन भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल में डालीं हैं सबसे ज्यादा नो बॉल, जानें कौन है नंबर 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं. इस दौरान कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे. ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स में से एक के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत से पहले इसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है. बता दें कि सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. तो आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड एक ऐसे गेंदबाज के नाम है. जिसके बारे में जानकर आपको खुद की आखों पर यकीन नहीं होगा.

बुमराह के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का शर्मानाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह के नाम है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह ने आईपीएल में कुल 120 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 2742 बॉल डाली हैं. जिसमें बुमराह ने 145 विकेट लिए है. वहीं उन्होंने इस सब के बीच 28 नो बॉल और 63 वाइड गेंद डालीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव है. जबिक नंबर तीन पर एस श्रीसंत और नंबर 4 पर अमित मिश्रा का नाम है. इस लिस्ट में टॉप 5 में अंतिम पायदान पर भारत के एक और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम शुमार है. ऐसे में इस नो बॉल डालने के शर्मानाक रिकॉर्ड में टॉप 5 गेंदबाज भारत के ही हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाज

1 - जसप्रीत बुमराह - मैच, 120, नो बॉल, 28
2 - उमेश यादव - मैच, 133, नो बॉल, 24
3 - एस श्रीसंत - मैच, 44, नो बॉल, 23
4 - अमित मिश्रा - 154, नो बॉल, 21
5 - इशांत शर्मा - 93, नो बॉल, 21

बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब वो आईपीएल 2023 में खलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं उमेश यादव इस सीजन खेलेंगे. ऐसे में हो सकता है कि वो बुमराह को पछाड़ते हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लें. बुमराह और उनेश के बीच सिर्फ 4 नों गेंदों का फर्क है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह अपना नंबर 1 का पायदान खो दें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

Tags

Share this story