IPL: IPL Purple Cap में है विदेशियों का जलवा, भारत के किस गेंदबाज ने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप हासिल की है

 
IPL: IPL Purple Cap में है विदेशियों का जलवा, भारत के किस गेंदबाज ने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप हासिल की है

भारत के किस किस खिलाड़ी को पर्पल कैप मिला हुआ है? ऐसे तमाम सवाल जानने से पहले जान लीजिए पर्पल कैप होता क्या है? ये एक ऐसा अवॉर्ड है जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। जिसके 31 मैच खेलने के बाद पर्पल कैप के हीरो मिलेंगे। लेकिन अभी तक भारत में हुए आईपीएल मैच के पहले चरण के आंकड़े को देखते हुए आरसीबी के हर्षल पटेल ने 7 मुकाबलों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अभी तक अपने पास रखी हुई है।

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। 2021 में हो रहा आईपीएल आइपीएल का 14 वा सीजन है। अभी तक हुए 13 सीजन की बात करें तो चार भारतीय गेंदबाजों ने पर्पल कैप हासिल की है। भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार दो बार पर्पल कैप हासिल की है।

WhatsApp Group Join Now

2008 से 2020 तक के पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट

•सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)- 2008
•आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद)- 2009
•प्रज्ञान ओझा (मुंबई इंडियंस)- 2010
•लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)- 2011
•मोर्ने मोर्केल (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 2012
•ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स)- 2013
•मोहित शर्मा (चेन्नई सुपरकिंग्स)- 2014
•ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स)- 2015
•भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)- 2016
•भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)- 2017
•एंड्रू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)- 2018
•इमरान ताहिर (चेन्नई सुपरकिंग्स)- 2019
•कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)- 2020

आईपीएल के इतिहास में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो टॉप-5 में तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं वहीं दूसरे स्थान पर हैं 166 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा। इसके बाद तीसरे स्थान पर हैं संयुक्त रूप से पीयूष चावला और ड्वेन ब्रावो जिनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं। चौथे स्थान पर हैं 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह और उनके बाद हैं 139 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के इस्तीफा के बाद बदल गया अमित शाह के बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान

Tags

Share this story