'आईपीएल जरूरी, सभी के लिए पैसा यहीं से आता है' क्रिकेट के किस दिग्गज ने कहा?
'आईपीएल जरूरी, सभी के लिए पैसा यहीं से आता है' यह बयान है भारत के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री का।
t20 वर्ल्ड कप में भारत के परफॉर्मेंस को देखने के बाद भारत की आवाम के अलावा कई लोग इस सब के लिए आएपीएल को जिम्मेदार मानते हैं। उनका तर्क है कि खिलाड़ी खेल से ज्यादा पैसे को तरजीह देते हैं। तभी तो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके।
इसके बाद एक निजी इंटरव्यू में भारत टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने क्रिकेट के अस्तित्व को जिंदा रखने के लिए आइपीएल को बेहतर बताया। शास्त्री के मुताबिक अगर आपको आईपीएल से कोई फायदा नहीं दिखता है तो समझिए कि इससे मिलने वाले पैसे से बीसीसीआई बाकी टूर्नामेंट का आयोजन करती है। साथ ही देश में क्रिकेट को बनाए रखने के लिए ये टूर्नामेंट जरूरी है।
रवि शास्त्री एनडीटीवी में एक इंटरव्यू के दौरान यह सब कह रहे थे। इंटरव्यू में रवि शास्त्री कहते हैं कि "मुझे लगता है कि आईपीएल बहुत जरूरी है। लोग क्या सोचते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बाकी फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए पैसा आईपीएल से ही आता है। जमीनी स्तर और घरेलू क्रिकेट के लिए पैसा देना पड़ता है ताकि खेल जिन्दा रहे।"
रवि शास्त्री को अपने पद छोड़ने का भी कोई गम नहीं है। शास्त्री कहते हैं कि इस पद पर सात साल बिताना काफी बड़ा समय है। इस दौरान लगातार मेरे ऊपर लोग निशाना साधते रहे। अगर मैं 10 साल और छोटा होता तो शायद दो साल तक यह काम और करता।