Video IPL 2022: KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने किसके लिए कही ये बड़ी बात

 
Video IPL 2022: KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने किसके लिए कही ये बड़ी बात

आईपीएल (IPL 2022) के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने अपना ट्रेनिंग सेशन चालू कर दिया है. ऐसे में तीन दिनों का क्वांरटीन पूरा करने के बाद टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन कर लिया है. वो प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रहें हैं.

ऑलराउंड आंद्रे रसेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में केकेआर के ट्रेनिंग सेशन में आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के साथ-साथ जमकर गेंदबाजी भी करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. रसेल का ये बयान एक वीडियो के जारिए सामने आया है. इस वीडियो को केकेआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आंद्रे रसेल ने कहा है कि, केकेआर ने मुझ पर फिर से भरोसा जताया है. जो मेरे लिए बड़ी बात है. मैं टीम में वापसी करके काफी खुश हूं. रसेल वीडियो में आगे कहते हुए दिखते हैं कि केकेआर को जो बैज मेरे सीने पर लगा हूआ है उसेस मैं काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं.

https://twitter.com/KKRiders/status/1505554713411919872?s=20&t=ICRsUHOlTPsKBumsb9la8A

आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में मेरे प्रदर्शन को लेकर कही बातें लोगों द्वारा बोली गईं हैं. मैं उन आवाजों को चुप करने के लिए बेहतरीन खेल इस बार दिखाउंगा. इस बार मैं बल्ले, गेंद और फील्डिंग में अपना बेस्ट दूंगा और अपने सारे आलोचकों का मुंह बंद कर दूंगा.

https://twitter.com/KKRiders/status/1505584141286637568?s=20&t=ICRsUHOlTPsKBumsb9la8A

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है. कोलकाता नाइट राइडर्स 7वीं बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul ने चोट से उभरकर प्रैक्टिस की शुरू, इस बार नए रंग में आएंगे नजर

जरूर देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://www.youtube.com/watch?v=8Tbd7pOosAU&t=4s

Tags

Share this story