IPL 2022: Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul ने चोट से उभरकर प्रैक्टिस की शुरू, इस बार नए रंग में आएंगे नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में फ्रेंचाइजीज खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहीं हैं. इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का नाम भी आता है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी चोट की समस्या से जूझ रहे थे. राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब केएल राहुल आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.
भारतीय टीम के लिए खेलते हुए केएल राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे. राहुल ने तबसे कोई भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन अब राहुल पूरी तरह आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. प्रैक्टिस के दौरान वो कोच एंडी फ्लावर से भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात कर रहें हैं. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को 17 करोड़ में रीटेन किया था।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स को अपना पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. ये टीम इस साल की आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ की टीम के साथ बतौर मेंटर गौतम गंभीर भी जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: बटलर या पडिक्कल कौन होगा यशस्वी का पार्टनर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े