TATA IPL 2022: लखनऊ की जर्सी का लुक आया सामने, थीम सांग पर झूमते दिखे बादशाह

आईपीएल (TATA IPL 2022) शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मंगलवार को अपनी जर्सी ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो के जरिए अपनी जर्सी को लॉन्च किया.
इस वीडियो के शुरूआत में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हाथ में बल्ला लिए हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में लखनऊ की टीम का थीम सांग बज रहा है. जिसको गाते हुए बॉलीबुड के मशहूर सिंगर बादशाह दिख रहे हैं. इस थीम सांग के बोल हैं अब अपनी बारी है.
इससे पहले इस आईपीएल एक नई टीम के रूप में उभर कर सामने आने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) मंगलवार को अपनी जर्सी को लॉन्च करने वाली है. लखनऊ की टीम ने अपनी जर्सी को लॉन्च करने का वादा कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर किया था लेकिन किसी वजह के चलते टीम तब अपनी जर्सी लॉन्च नहीं कर पाई थी.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स को अपना पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. ये टीम इस साल की आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है।
लखनऊ की टीम की कमान भारतीय ओपनर केएल राहुल के हाथों में दी गई है और साथ ही टीम से बतौर मेंटर गौतम गंभीर भी जुड़े हुए हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम में केएल राहुल (कप्तान) के अलावा रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंडया, जैसे बड़े नाम टीम में शामिल हैं.
ये भी पढें : IPL 2022: Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul ने चोट से उभरकर प्रैक्टिस की शुरू, इस बार नए रंग में आएंगे नजर