IPL UPDATE: कोलकाता के इयोन मॉर्गन है सबसे गरीब कप्तान, टॉप पर क़ाबिज़ बेंगलूरू के विराट कोहली

 
IPL UPDATE: कोलकाता के इयोन मॉर्गन है सबसे गरीब कप्तान, टॉप पर क़ाबिज़ बेंगलूरू के विराट कोहली

भारतीयों के लिय क्रिकेट एक धर्म की तरह है इसलिए इस खेल ने भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पैठ बना रखी है। क्रिकेट ने भारत में छुपे टैलेंट को उभारा है तो सभी को नाम और शोहरत खूब दी है।

IPL को पैसों की फूलझड़ी कहा जाता है इस रोमांच से भरे टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिय तैयार रहते है। अब बात करते है आईपीएल 2021 के कप्तनो की कुल संपत्ति की इसमें सबसे गरीब कप्तान है|

इयोन मॉर्गन इनकी कुल संपत्ति 21.87 करोड़ रुपए (यूके की मुद्रा में लगभग 2.3 मिलियन पाउंड) है। वहीं एक अनुमान के मुताबिक, विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 980 करोड़ रुपए है, जो कि इयोन मॉर्गन की कुल संपत्ति से 4400 फ़ीसदी ज़्यादा है।

IPL UPDATE: कोलकाता के इयोन मॉर्गन है सबसे गरीब कप्तान, टॉप पर क़ाबिज़ बेंगलूरू के विराट कोहली
Source-Twitter

इयोन मॉर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड टीम के साथ की थी, बाद में वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के सबसे सफल कप्तान बने। बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज़ दुनियाभर की 12 टी-20 लीग में खेलता है।

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल 2020 से इयोन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की कप्तानी कर रहे है। मौजूदा वक्त में मॉर्गन को वनडे मैचो में ईसीबी से हर साल लगभग 2.6 करोड़ मिलते है।

केकेआर से उनको 5.25 करोड़ का कॉंट्रैक्ट है। ब्रांड एंडोर्समेंट के संदर्भ में, उनको वर्तमान में जमैका लिकर ब्रांड कैप्टन मॉर्गन से एक शानदार डील मिलती है, जिसकी एंडोर्सिंग मॉर्गन के क्रिकेट बैट में भी दिखाई देती है।

यह भी पढ़े: क्रिकेटर की मोहब्बत जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर झूठी पत्रकार बनकर पहुंची थी लड़की|

यह भी देखे:

https://youtu.be/Ff8bJ2__xmk

Tags

Share this story